जेवर: फलेदा कट पर किसानों का धरना 2 महीने से जारी, महापंचायत में BKU (भानु) समेत 21 संगठनों ने दिया समर्थन

Jewar: Farmers' protest continues at Faleda Cut for 2 months, 21 organizations including BKU (Bhanu) support Mahapanchayat

Partap Singh Nagar
2 Min Read
जेवर: फलेदा कट पर किसानों का धरना 2 महीने से जारी, महापंचायत में BKU (भानु) समेत 21 संगठनों ने दिया समर्थन

 

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: किसानों की लंबे समय से लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर जेवर के फलेदा कट पर चल रहा धरना बुधवार को दो महीने का हो गया। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन में आज एक ‘महापंचायत’ का आयोजन किया गया, जिसमें किसान एकता का प्रदर्शन हुआ।

 जेवर: फलेदा कट पर किसानों का धरना 2 महीने से जारी, महापंचायत में BKU (भानु) समेत 21 संगठनों ने दिया समर्थन

महापंचायत में 21 संगठनों का समर्थन

आंदोलन के दो महीने पूरे होने पर आयोजित इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) को 21 अन्य संगठनों का मजबूत समर्थन मिला। समर्थन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन प्रमुख रूप से शामिल हुआ।

बीकेयू (भानु) के प्रतिनिधियों ने मंच से किसानों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों के समर्थन में मजबूती से खड़े हैं और इस लड़ाई में उनका पूरा साथ देंगे।

“समस्याओं का हल नहीं, आंदोलन जारी रहेगा”

महापंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले दो महीने से शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक उनकी समस्याओं का कोई स्थायी निस्तारण नहीं किया है। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, यह धरना जारी रहेगा।

महापंचायत में सैकड़ों कार्यकर्ता और किसान नेता उपस्थित रहे। इस मौके पर सुनील अवाना, मनोज चौधरी, राजवीर मुखिया, प्रेम सिंह भाटी, सोनू अवाना, कालू अवाना, अनिल अवाना, ऋषि भाटी, जावेद खान, शहाबुद्दीन खान, ओमी प्रधान, हरिन्दर अम्बावता, विकास गुर्जर, शोभा राम भाटी, मोहित बैसोया, कर्मवीर बैसला, राजकुमार बैसोया और अतर सिंह अम्बावता सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *