व्यापारियों की शिकायत पर गरजे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, UPSIDC अधिकारी को कहा- ‘लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी’

Jewar MLA Dhirendra Singh lashed out at traders' complaints, telling a UPSIDC official, "Dictatorship will not work in a democracy."

Bharatiya Talk
3 Min Read
व्यापारियों की शिकायत पर गरजे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, UPSIDC अधिकारी को कहा- 'लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी'

Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता):  अपने क्षेत्र की जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहने वाले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का एक बार फिर दमदार अंदाज़ देखने को मिला है। ग्रेटर नोएडा के साइट-4 में यूपीएसआईडीसी (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा मनमाने ढंग से बनाए जा रहे वेंडर जोन के खिलाफ व्यापारियों की शिकायत पर उन्होंने एक अधिकारी की जमकर क्लास लगा दी। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग विधायक के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

मामला ग्रेटर नोएडा के साइट-4 स्थित रामलीला मैदान और सेंट्रल पार्क के पास का है, जहाँ यूपीएसआईडीसी द्वारा एक वेंडर जोन का निर्माण कराया जा रहा था। इस जोन में एक साथ 60 दुकानें बनाई जा रही थीं। व्यापारियों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुख्य सड़क के ठीक बगल में इस निर्माण से भविष्य में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी और लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

सबसे बड़ी आपत्ति इस बात पर थी कि इतने बड़े प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों ने न तो किसी जनप्रतिनिधि से, न ही स्थानीय व्यापारी संगठनों से और न ही आम लोगों से कोई सलाह-मशविरा करना जरूरी समझा।

विधायक ने लगाई अधिकारी की क्लास

यूपीएसआईडीसी के इस एकतरफा और तानाशाही रवैये से नाराज होकर, वरिष्ठ व्यापारी नेता मनोज गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मुलाकात की और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया।

मामले की गंभीरता को समझते हुए विधायक धीरेंद्र सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारी को मौके पर ही तलब कर लिया। वायरल हो रहे वीडियो में विधायक अधिकारी से स्पष्ट रूप से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, “लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी। अब मनमर्जी नहीं चलेगी।” उन्होंने अधिकारी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया है कि वेंडर जोन से संबंधित सभी कागजात लेकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करें।

विधायक के हस्तक्षेप के बाद काम बंद

विधायक धीरेंद्र सिंह के इस सख्त रुख के बाद यूपीएसआईडीसी ने तत्काल प्रभाव से वेंडर जोन का निर्माण कार्य बंद कर दिया है। विधायक के इस त्वरित एक्शन की व्यापारी वर्ग और स्थानीय निवासियों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। लोगों का कहना है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को इसी तरह जनता की आवाज बनना चाहिए।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *