Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर क्षेत्र के मोहल्ला सल्लियान में 26 जनवरी 2026 को एक सगाई समारोह के दौरान विवाद का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कुँवरपाल पुत्र शेरसिंह के आवास पर पुत्र की सगाई की रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गली और सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने को लेकर मोहल्ले के ही नितिन उर्फ दरिया और शिवकुमार उर्फ शिवा का समारोह पक्ष से विवाद हो गया।
वाहनों में की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आरोप है कि जब वाहनों को रास्ते से नहीं हटाया गया, तो नितिन और शिवकुमार अपने अन्य साथियों के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद आरोपियों ने वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने इस मामले में धारा 115(2), 352, 351(1), 324(4) बीएनएस (BNS) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
यह भी पढ़ें 👉[ यमुना प्राधिकरण में निवेश की ‘मिठास’: वंडरलैंड फूड्स लगाएगी बड़ी यूनिट, 750 महिलाओं को मिलेगा रोजगार ]
दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोप निराधार
जेवर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नितिन उर्फ दरिया और शिवकुमार उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना को लेकर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से लगाए जा रहे कुछ अन्य आरोप पूरी तरह असत्य और निराधार हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है और मामले की जांच जारी है।


