Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्ध नगर के जमालपुर गाँव के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पंजाब के पिंड गढ़ी गाँव में आयोजित विशाल इनामी दंगल में सर्वोच्च पुरस्कार अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने पंजाब के प्रसिद्ध पहलवान भूपेंद्र अजनाला को हराकर जीप जीती।
पंजाब के पिंड गढ़ी गाँव में आयोजित इस प्रतिष्ठित दंगल में देश के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में विभिन्न श्रेणियों में लाखों रुपए के नकद और अन्य पुरस्कार वितरित किए गए। सबकी निगाहें सबसे बड़ी कुश्ती पर टिकी थीं, जिसका इनाम एक जीप थी। इस खिताबी मुकाबले में अंतर्राष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी और पंजाब के कद्दावर पहलवान भूपेंद्र अजनाला आमने-सामने थे।
दोनों पहलवानों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लगभग 25 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में दोनों ही पहलवानों ने अपनी पूरी ताकत और दांव-पेंच का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी एक-दूसरे को चित नहीं कर सका। जब निर्धारित समय में हार-जीत का फैसला नहीं हो सका, तो कुश्ती का निर्णय अंकों के आधार पर किया गया। इसमें जोंटी भाटी को विजयी घोषित किया गया और उन्होंने शानदार जीप अपने नाम की।
देश-विदेश में लहराया परचम
यह पहला मौका नहीं है जब जोंटी भाटी ने किसी बड़े दंगल में जीत हासिल की है। गौतमबुद्ध नगर के जमालपुर गाँव के रहने वाले जोंटी भाटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन कर चुके हैं। उनके कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि जोंटी ने अपनी मेहनत और लगन से कुश्ती की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। वह अब तक आठ मोटरसाइकिल, कार, और भैंसों के अलावा लाखों रुपए के नकद पुरस्कार जीत चुके हैं।
इस शानदार जीत पर जोंटी भाटी को उनके गुरु चतर सिंह, कोच रवि गुर्जर, योगी भाटी, वनीष प्रधान, जितेंद्र भाटी, परीक्षित नाग, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, बिजेंद्र भाटी, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान, और ब्रजेश भाटी समेत कई लोगों ने बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।