भाभी से शादी के लिए भाई की हत्या | Killing brother to marry sister in law

Mohit Chandila
2 Min Read

देवर भाभी का रिश्ता वैसे तो बहुत ही पवित्र माना गया है लेकिन इस कलयुग में ऐसे देवर और जेठ भी मौजूद है जो भाभी के लिए अपने भाई की जान भी ले सकते है, थाना बड़ौत के गांव गुराना में हत्या से जुड़ा हुआ सनसनीखेज मामला सामने आया है शुक्रवार रात 10 बजे पुलिस को मिली सूचना के अनुसार गांव गुराना के रहने वाले यशवीर को उसी के दो बड़े भाईयो ने मिलकर मार दिया

विधवा भाभी से शादी बनी हत्या की वजह :

गांव गुराना के रहने वाले सुखवीर की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी वो अपने 4 भाईयो में सबसे बड़े थे परिवार के लोगो ने उसकी पत्नी की शादी सुखवीर के सबसे छोटे भाई यशवीर से करा दी।

लेकिन इस बात से सुखवीर से छोटे ओमवीर और उदयवीर दोनो भाई खुश नहीं थे और इस बात को लेकर आए दिन झगड़ा करते रहते थे।

शुक्रवार की रात यशवीर दिल्ली से गांव आया था तो दोनो भाईयो ने गोली मिलकर उसकी हत्या कर दी ।

गांव वालो ने हत्या की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को अपने छोटे भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है दोनो आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ :

इस घटना से जहा पूरा गांव हैरान है वही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है एक भाई सुखवीर की पहले ही मृत्यु हो गई थी और अब सबसे छोटे भाई यशवीर की भी हत्या हो गई।
हत्या करने वाले भी अपने ही दोनो भाई है जो अब जेल में सजा काटेंगे इससे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!