Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा थाना क्षेत्र में ज़मीन की धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 58.90 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओमवीर (57 वर्ष), रमन उर्फ रामकुमार (40 वर्ष), और नवल (43 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सभी ग्राम झुप्पा, थाना जेवर के निवासी हैं। पुलिस ने 14 जनवरी 2025 को दर्ज हुए मुकदमे में त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 जून 2025 को तीनों को हिरासत में लिया।
ठगी की साजिश: कैसे रची गई ज़मीन हड़पने की योजना
पीड़ित की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में बताया गया कि अभियुक्तों ने असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय बताकर उसे वादी को बेच दिया। सौदे के एवज में 58 लाख 90 हजार रुपये की ठगी की गई। जब वादी ने पैसे वापस मांगे तो अभियुक्तों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की नई धाराओं — 316(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3) और 61(2) बीएनएस — के तहत केस दर्ज किया।
अपराध का तरीका और आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने एक संगठित गिरोह की तरह काम करते हुए पीड़ित को झूठी जानकारी दी और धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने ठगी की योजना में अन्य लोगों के शामिल होने के संकेत भी दिए हैं, जिस पर पुलिस जांच जारी रखे हुए है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ वर्तमान में मुकदमा संख्या 14/2025 के अंतर्गत कार्रवाई चल रही है।
सख़्ती से निपटेगी पुलिस
गौतमबुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ठगी जैसी वारदातों से सख़्ती से निपटा जाएगा। रियल एस्टेट क्षेत्र में हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है और जनता से अपील की जा रही है कि किसी भी जमीन सौदे से पहले पूरी जानकारी और सत्यापन करें।