Uttar Pradesh/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के ज़मीन और संपत्ति के ख़रीद-फरोख्त से जुड़े लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। प्रदेश के सभी जिलों में 8 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक, कुल चार दिनों के लिए जमीनों की रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा। यह निर्णय स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा अपने ऑनलाइन पोर्टल के डेटा को एक सर्वर से दूसरे सर्वर पर स्थानांतरित करने के कारण लिया गया है।
उत्तर प्रदेश महानिरीक्षक निबंधन, आईएएस नेहा शर्मा द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण आदेश में यह जानकारी दी गई है। उन्होंने सभी सहायक महानिरीक्षक निबंधन को भेजे गए पत्र में बताया है कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल को वर्तमान में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा संचालित ‘मेघराज क्लाउड सर्वर’ से हटाकर ‘नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC)’ पर स्थानांतरित किया जा रहा है।

इस सर्वर के रखरखाव और डेटा के स्थानांतरण (माइग्रेशन) का कार्य 08.11.2025 से 11.11.2025 तक चलेगा। इस अवधि के दौरान, ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण (Online Document Registration) और इससे संबंधित आवेदनों (Applications) का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा। इसका सीधा अर्थ है कि इन चार दिनों में कोई भी रजिस्ट्रेशन (Registry) का कार्य संपादित नहीं किया जा सकेगा।
महानिरीक्षक निबंधन ने ज़िलाधिकारियों, उप निबंधकों, और सहायक महानिरीक्षक निबंधन को निर्देशित किया है कि वे इस जानकारी को आमजन, अधिवक्ताओं, दस्तावेज़ लेखकों और अन्य संबंधित व्यक्तियों तक तुरंत पहुंचा दें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि विभाग के सभी अधिकारी और कार्मिक दिनांक 10.11.2025 तथा 11.11.2025 को अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर निर्धारित कार्यविधियाँ पूरी करें और आवश्यकता पड़ने पर सर्वर टेस्टिंग में सहयोग करें।

