Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की LaResidentiaGNW सोसायटी के निवासियों ने रविवार को तीसरे सप्ताह बिजली, पानी, रखरखाव और लिफ्ट सहित कई समस्याओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। निवासियों ने मेंटिनेंस कार्यालय का घेराव किया और बच्चे भी हाथों में पोस्टर लेकर मदद की गुहार लगाते दिखे।
पैदल मार्च और घेराव
सेक्टर टेक जोन-4 स्थित ला रेजिडेंशिया सोसायटी में रविवार को निवासियों ने मूलभूत सुविधाएं न मिलने के विरोध में बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। निवासियों ने पहले सोसायटी परिसर में पैदल मार्च निकाला और फिर मुख्य रोड से होते हुए बिल्डर प्रबंधन के ऑफिस का घेराव किया।
मेंटिनेंस चार्ज के बावजूद समस्याएं
निवासियों का आरोप है कि मेंटिनेंस के नाम पर मोटा चार्ज लिया जा रहा है, लेकिन फिर भी आए दिन बिजली और पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है। लगातार शिकायतें करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल रहा है। ला रेजीडेंशिया सोसायटी में बदहाल मेंटेनेंस सुविधाओं को लेकर रविवार को निवासियों का गुस्सा फूटा। लोगों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर बिल्डर के खिलाफ मार्च निकाला और मेंटेनेंस आफिस का घेराव किया।
बिल्डर पर आरोप
सोसायटी के 20 टावरों में दो हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं। आरोप है कि बिल्डर ने हाल में यहां पर बिजली और पानी के ढांचे में बगैर सुधार किए ही आठ टावरों में खरीदारों को कब्जा दे दिया है। सोसायटी में आए दिन पानी की किल्लत होती है और खपत बढ़ते ही बिजली गुल हो जाती है।
निवासियों की समस्याएं
पिछले तीन हफ्तों से पानी नहीं आ रहा है और तकरीबन तीन महीने से बिजली की समस्या बनी हुई है। बिल्डर नए टावर हैंडओवर कर रहा है लेकिन बिजली और पानी का इंफ्रास्ट्रक्चर 18 टावरों के लिए ही है।
प्रदर्शन की मुख्य बातें
आज की मीटिंग में कुछ मुख्य विंदु थे:
– बैनर्स के साथ जोरदार प्रदर्शन किया गया।
– प्रदर्शन के दौरान SHO बिसरख को कॉल किया गया।
– पुलिस मौके पर पहुँची और पंकज जैन और संजीव कुमार को कॉल किया।
– चौकी इंचार्ज को एक एप्लीकेशन में अपनी माँगो लिखकर दी गई।
– चौकी इंचार्ज ने पंकज जैन को रेज़ीडेंट्स के साथ मीटिंग करने के बाध्य किया।
बिल्डर अंकल डर से आजादी कब मिलेगी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की @LaResidentiaGNW सोसायटी के निवासियों ने तीसरे सप्ताह बिजली, पानी, रखरखाव व लिफ्ट सहित कई समस्याओं प्रदर्शन किया। निवासियों ने मेंटिनेंस कार्यालय का किया घेराव। बच्चे भी हाथों में पोस्टर लेकर मदद की गुहार लगाते दिखे।… pic.twitter.com/kEEOrPEtUt— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) July 14, 2024