दादरी में लुहारली कट के पास से शराब तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की विदेशी शराब बरामद

Liquor smuggler arrested near Luharli cut in Dadri, foreign liquor worth 20 lakhs recovered

Partap Singh Nagar
2 Min Read
दादरी में लुहारली कट के पास से शराब तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की विदेशी शराब बरामद

Greater Noida / Dadri News : गौतमबुद्ध नगर के दादरी में पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बरामदगी 

पुलिस के अनुसार बुधवार को थाना दादरी पुलिस व आबकारी टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शराब तस्कर नीरज श्रीवास्तव पुत्र राधेश्याम श्रीवास्तव को ईस्टर्न पेरिफेरल के लुहारली कट के पास से गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 135 पेटी विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही एक ट्रक भी जब्त किया गया है।

आरोपी का विवरण

गिरफ्तार किए गए तस्कर का नीरज श्रीवास्तव पुत्र राधेश्याम श्रीवास्तव निवासी ग्राम निगाह थाना बिसेसर गंज ज़िला बहराइच उत्तर प्रदेश उम्र करीब 35 वर्ष ।

बरामद शराब का विवरण

1. 20 पेटी रायल ग्रीन 375 एमएल,
2. 30 पेटी रॉयल ग्रीन 180 एमएल,
3. 20 पेटी ऑफीसर्स चॉइस ब्लू 180 एमएल,
4. 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 750 एमएल,
5. 10 पेटी इंपीरियल ब्लू 180 एमएल,
6. 10 पेटी मैकडॉवेल एमएल नम्बर.1 750 एमएल,
7. 35 पेटी मैकडॉवेल नम्बर 1,
8. 180 एमएल
(कुल 135 पेटी शराब, कीमत लगभग 20 लाख)
9. 01 ट्रक रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 15ईटी 23

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!