Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय और कुख्यात वाहन चोरी गिरोह के सरगना सहित 6 चार पहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के कब्जे से 10 चार पहिया गाड़ियां, विभिन्न कंपनियों की 19 चाबियां, 2 क्लिप, 1 वायर कटर, 1 प्लास, 3 L-KEY लॉक ब्रेकर, 4 पेंचकस, 1 लॉक सेट, 2 KEY प्रोग्रामिंग पैड, 2 कनेक्टिंग केबल, 12 नंबर प्लेट, 1 रेती और 6 कूट रचित आरसी बरामद की गई हैं।
डीसीपी का बयान
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने 22 जुलाई 2024 को एफएनजी रोड पर भारत अस्पताल के पास सर्विस रोड से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और अन्य स्थानों से चार पहिया वाहन चोरी करने वाले 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम हैं:
1. खलील पुत्र सरीफ
2. मोनू कुमार पुत्र शिवलाल
3. सोनू पुत्र सुघड
4. राजेश कक्कड़ उर्फ राजा उर्फ राजू पुत्र राजपाल
5. अली शेर उर्फ इमरान उर्फ अली पुत्र शमशेर
6. प्रमोद पुत्र धरमपाल
बरामदगी और आरोप
इन चोरों के पास से 10 चोरी की गाड़ियां, विभिन्न कंपनियों की 19 चाबियां, 2 क्लिप, 1 वायर कटर, 1 प्लास, 3 L-KEY लॉक ब्रेकर, 4 पेंचकस, 1 लॉक सेट, 2 KEY प्रोग्रामिंग पैड, 2 कनेक्टिंग केबल, 12 नंबर प्लेट, 1 रेती और 6 कूट रचित आरसी बरामद की गई हैं। इन चोरों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में कई मामले दर्ज हैं।
नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरी के मामलों में कमी आने की उम्मीद है। पुलिस की तत्परता और सतर्कता से इस कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश हुआ है