Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : दिवाली के त्योहार से पहले, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने नोएडा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 550 किलोग्राम नकली पनीर जब्त किया है। शुरुआती जांच में पनीर की गुणवत्ता संदिग्ध पाए जाने के बाद इसे नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई विभाग द्वारा त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
🚨 नोएडा में खाद्य सुरक्षा का बड़ा घोटाला! 🧀🚨
🔸खाद्य विभाग ने पकड़ा 550 किलो नकली व सड़ा हुआ पनीर, बदबू इतनी कि कूड़े की तरह फेंक दिया गया! 😷
🔸हरियाणा के हथीन मेवात से आ रहा था ये जहरीला माल, रोज NCR के बाजारों में सप्लाई – होटल, टिफिन, पार्टियां सब खतरे में!🔸त्योहारी… pic.twitter.com/RkImqDNjnD
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) October 12, 2025
देर रात चेकिंग के दौरान पकड़ा गया वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11-12 अक्टूबर 2025 की देर रात, गौतमबुद्धनगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल और रविंद्र नाथ वर्मा की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान उन्होंने एक वाहन को रोका जो हरियाणा के मेवात में स्थित जंगी मिल्क प्लांट से पनीर लेकर आ रहा था। यह पनीर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न जिलों में आपूर्ति के लिए लाया गया था।
मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त था पनीर
खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वितीय, सर्वेश कुमार ने बताया कि पहली नजर में ही पनीर मिलावटी और मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त प्रतीत हो रहा था। अधिकारियों ने विस्तृत जांच के लिए पनीर का एक नमूना एकत्र कर उसे प्रयोगशाला में भेज दिया है। बाकी बचे हुए लगभग 550 किलोग्राम पनीर को नोएडा के भंगेल स्थित न्यू गढ़वाल डेयरी पर जब्त कर सुरक्षित रखवाया गया था।
नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से किया गया नष्ट
आज, 12 अक्टूबर की सुबह, नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से जब्त किए गए पूरे पनीर को नष्ट कर दिया गया ताकि यह किसी भी हाल में बाजार तक न पहुंच सके। आयुक्त सर्वेश कुमार ने जोर देकर कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए यह अभियान पूरे जिले में सख्ती से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “जहां भी मिलावटखोरी की सूचना मिलेगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी और दूषित खाद्य पदार्थों को नष्ट किया जाएगा ताकि आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके।”
विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थ खरीदते समय सतर्क रहें और किसी भी तरह की मिलावट की आशंका होने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।

