गौतमबुद्ध नगर पुलिस में बड़ा फेरबदल: डीसीपी रामबदन सिंह और राजीव नारायण समेत कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलीं

Major reshuffle in Gautam Buddha Nagar Police: Responsibilities of many officers including DCP Rambadan Singh and Rajiv Narayan changed

Partap Singh Nagar
3 Min Read
गौतमबुद्ध नगर पुलिस में बड़ा फेरबदल: डीसीपी रामबदन सिंह और राजीव नारायण समेत कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलीं

Greater Noida / BT News : – उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस महकमे में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यह फेरबदल राज्य स्तर पर 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के ठीक दो दिन बाद हुआ है, जिसके तहत राजीव नारायण मिश्र को गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर भेजा गया था।

राजीव नारायण मिश्र को कानून व्यवस्था की कमान, राम बदन सिंह यातायात देखेंगे

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हाल ही में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर गौतमबुद्ध नगर आए राजीव नारायण मिश्र को अब अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही वह रिट सेल के पर्यवेक्षण का भी दायित्व निभाएंगे।

एक अन्य अहम बदलाव में, नोएडा के डीसीपी के पद पर तैनात रहे राम बदन सिंह को अब अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, वह एफआरआरओ शाखा और नारकोटिक्स शाखा के पर्यवेक्षण का भी कार्यभार संभालेंगे।

अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां और अतिरिक्त प्रभार

फेरबदल की इस कवायद में कई अन्य अधिकारियों की भूमिकाएं भी बदली गई हैं:

🔸 यमुना प्रसाद: डीसीपी लाइन के पद से स्थानांतरित होकर अब नोएडा के नए डीसीपी होंगे।

🔸रविशंकर निम: डीसीपी मुख्यालय के अपने वर्तमान पद के साथ-साथ डीसीपी लाइन का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

🔸श्रीमती प्रीति यादव: डीसीपी साइबर के अपने मौजूदा दायित्व के साथ-साथ डीसीपी महिला सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगी।

राज्य स्तरीय तबादलों का असर

उल्लेखनीय है कि यह स्थानीय फेरबदल योगी सरकार द्वारा दो दिन पूर्व किए गए 24 आईपीएस अधिकारियों के व्यापक तबादलों की पृष्ठभूमि में हुआ है। उस तबादला सूची में राजीव नारायण मिश्र को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया था, जबकि धवल जायसवाल को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया था।

राज्य स्तर पर हुए अन्य प्रमुख तबादलों में आईपीएस नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी 112, लखनऊ), प्रशांत कुमार द्वितीय को अपर महानिदेशक (प्रशासन) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, केएस इमैनुअल को पुलिस महानिरीक्षक (आर्थिक अपराध संगठन, लखनऊ), उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ परिक्षेत्र), और रोहन पी कनय को पुलिस उपमहानिरीक्षक (पीटीएस, गोरखपुर) के रूप में नई तैनाती दी गई थी।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!