गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 28 चौकी प्रभारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें पूरी तबादला सूची

Major reshuffle in Gautam Budh Nagar Police Commissionerate, 28 outpost in-charges get new responsibilities, see full transfer list

Partap Singh Nagar
4 Min Read
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 28 चौकी प्रभारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें पूरी तबादला सूची

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रशासनिक आवश्यकताओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए, 28 उप-निरीक्षकों (उ0नि0) के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह फेरबदल ग्रेटर नोएडा ज़ोन की कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह निर्णय 22 अक्टूबर 2025 को आयोजित बोर्ड बैठक में लिया गया। इस आदेश के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए तैनाती स्थल पर रवाना होकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।

इस फेरबदल में थाना बीटा-2, थाना दनकौर, थाना दादरी, थाना नौलेजपार्क और थाना कासना क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण चौकियां प्रभावित हुई हैं।

तबादला सूची निम्नलिखित है:

🔸 उ0नि0 देवेन्द्र पाण्डेय: चौकी प्रभारी अल्फा (थाना बीटा-2) से चौकी प्रभारी ऐच्छर (थाना बीटा-2) बनाए गए हैं।

🔸 उ0नि0 सन्नी कुमार: चौकी प्रभारी ऐच्छर (थाना बीटा-2) से चौकी प्रभारी परीचौक (थाना बीटा-2) बनाए गए हैं।

🔸उ0नि0 अंकित यादव: चौकी प्रभारी परीचौक (थाना बीटा-2) से चौकी प्रभारी अल्फा (थाना बीटा-2) बनाए गए हैं।

🔸 उ0नि0 उपेन्द्र कुमार: चौकी प्रभारी बिलासपुर (थाना दनकौर) से चौकी प्रभारी यथार्थ (थाना बीटा-02) बनाए गए हैं।

🔸उ0नि0 कंवरपाल: थाना बीटा-02 से चौकी प्रभारी ज़ोन (थाना बीटा-2) बनाए गए हैं।

🔸 उ0नि0 सुभाष चन्द्र: चौकी प्रभारी मण्डी श्यामगनर (थाना दनकौर) से चौकी प्रभारी इनपीएक्स (थाना नौलेजपार्क) बनाए गए हैं।

🔸 उ0नि0 राजेश बाबू: थाना दादरी से चौकी प्रभारी अजयबपुर (थाना दादरी) बनाए गए हैं।

🔸 उ0नि0 सुरेश चन्द्र शर्मा: ज़ोन ग्रेटर नोएडा से चौकी प्रभारी कस्बा दादरी (थाना दादरी) बनाए गए हैं।

🔸उ0नि0 यशपाल सिंह: ज़ोन ग्रेटर नोएडा से चौकी प्रभारी बीआईटीईटी (थाना दादरी) बनाए गए हैं।

🔸 उ0नि0 मोहित बालियान: थाना नौलेजपार्क से चौकी प्रभारी जिम्स/कस्बा कासना (थाना कासना) बनाए गए हैं।

🔸 उ0नि0 वरूण कुमार: चौकी प्रभारी जिम्स/कस्बा कासना (थाना कासना) से चौकी प्रभारी जगतपुर (थाना दनकौर) बनाए गए हैं।

🔸उ0नि0 अमित राठौर: ज़ोन ग्रेटर नोएडा से कार्यवाहक चौकी प्रभारी घंघोला (थाना कासना) बनाए गए हैं

🔸उ0नि0 ओम प्रकाश निषाद: थाना जेवर से चौकी प्रभारी फॉर्मूला वन (थाना दनकौर) बनाए गए हैं

🔸उ0नि0 सौरभ कुमार: थाना दनकौर से चौकी प्रभारी मण्डी श्यामगनर (थाना दनकौर) बनाए गए हैं

🔸उ0नि0 अनूप दीक्षित: ज़ोन ग्रेटर नोएडा से चौकी प्रभारी बिलासपुर (थाना दनकौर) बनाए गए हैं।

🔸उ0नि0 आशीष कुमार सिंह: ज़ोन ग्रेटर नोएडा से कार्यवाहक चौकी प्रभारी कस्बा जेवर (थाना जेवर) बनाए गए हैं

🔸उ0नि0 संसार सिंह: ज़ोन ग्रेटर नोएडा से चौकी प्रभारी जहाँगीरपुर (थाना जेवर) बनाए गए हैं

🔸उ0नि0 शिव प्रताप: चौकी प्रभारी जहाँगीरपुर (थाना जेवर) से चौकी प्रभारी टोल (थाना जेवर) बनाए गए हैं

🔸उ0नि0 मौ0 इदरीश: थाना दनकौर से चौकी प्रभारी जेल थाना ईकोटेक-01 बनाए गए हैं

🔸उ0नि0 विनोद कुमार: थाना दादरी से चौकी प्रभारी नीमका (थाना जेवर) बनाए गए हैं

🔸उ0नि0 इमरान अंसारी: चौकी प्रभारी जेल (थाना इकोटेक-प्रथम) से थाना रबूपुरा भेजे गए हैं

🔸उ0नि0 लाल सिंह: चौकी प्रभारी ज़ोन (थाना बीटा-2) से थाना बीटा-2 भेजे गए हैं।

🔸उ0नि0 अनरपाल: चौकी प्रभारी यथार्थ (थाना बीटा-02) से थाना बीटा-2 भेजे गए हैं।

🔸उ0नि0 प्रमोद कुमार: कार्यवाहक चौकी प्रभारी कस्बा दादरी (थाना दादरी) से थाना दादरी भेजे गए हैं।

🔸उ0नि0 अजय कुमार: चौकी प्रभारी बीआईटीईटी (थाना दादरी) से थाना दादरी भेजे गए हैं।

🔸उ0नि0 देवेन्द्र कुमार: कार्यवाहक चौकी प्रभारी घंघोला (थाना कासना) से थाना कासना भेजे गए हैं।

🔸उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार: चौकी प्रभारी जगतपुर (थाना दनकौर) से थाना दनकौर भेजे गए हैं।

🔸उ0नि0 योगेन्द्र सिंह: चौकी प्रभारी नीमका (थाना जेवर) से थाना जेवर भेजे गए हैं।

यह आदेश पुलिस उपायुक्त-ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर द्वारा जारी किया गया है।

 

 

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 28 चौकी प्रभारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें पूरी तबादला सूची

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *