बागपत की ममता डेढ़ा ने रचा इतिहास: विवाह के 18 साल बाद UGC-NET उत्तीर्ण, बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद की हकदार

Mamta Dedha of Baghpat created history: 18 years after marriage, she passed UGC-NET and became eligible for the post of Assistant Professor

Partap Singh Nagar
3 Min Read
बागपत की ममता डेढ़ा ने रचा इतिहास: विवाह के 18 साल बाद UGC-NET उत्तीर्ण, बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद की हकदार

Bagpat News/ भारतीय टॉक न्यूज़: बागपत जिले के कैडवा गांव की बहू श्रीमती ममता डेढ़ा ने वह कर दिखाया जो कई लोगों के लिए सिर्फ एक सपना होता है। विवाह के 18 वर्ष बाद भी उन्होंने शिक्षा के प्रति अपना जुनून नहीं छोड़ा और UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए खुद को योग्य साबित किया।

ममता डेढ़ा का विवाह 10 मार्च 2007 को कैडवा गांव में हुआ था। वे स्वर्गीय मितरु सिंह जी की पौत्रवधू और एडवोकेट कपिल कुमार डेढ़ा (पूर्व महामंत्री, जिला बार एसोसिएशन बागपत) की धर्मपत्नी हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों और सामाजिक बंधनों के बावजूद ममता जी ने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और आज उसका नतीजा सबके सामने है।

अपने कठिन परिश्रम और अटूट संकल्प से उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि “सपने देखने और उन्हें पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती।” शादी के डेढ़ दशक बाद उन्होंने यूजीसी नेट जैसी कठिन परीक्षा पास की, जो शिक्षा क्षेत्र में उच्चतम योग्यता में से एक मानी जाती है।

उनकी इस सफलता से न केवल कैडवा गांव बल्कि पूरे बागपत जिले में खुशी की लहर है। उनके पति कपिल कुमार डेढ़ा ने कहा,

“ममता ने यह साबित किया है कि जब मन में लगन हो और लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती।”

गांव के बुजुर्गों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने भी ममता जी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। समाज के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है, जहां एक महिला ने घरेलू जिम्मेदारियों के साथ-साथ शिक्षा में भी उत्कृष्टता हासिल की है।

 

श्रीमती ममता डेढ़ा का यह सफर उन हजारों महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो विवाह और पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण अपने सपनों से समझौता कर बैठती हैं। ममता जी ने यह सिद्ध किया है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो हर मंज़िल मुमकिन है।

 

 

 

अगर आपके पास कोई खबर है — चाहे वह हादसा, जनसमस्या, भ्रष्टाचार, या कोई ज़रूरी जानकारी हो — तो आप हमें सीधे इस नंबर 9319044128 पर भेज सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और खबर की पूरी जांच के बाद उसे प्रकाशित किया जाएगा। BT News ( Bharatiya Talk) 

 

Bharatiya Talk न्यूज के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें। Follow the Bharatiya Talk News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vai1Iwd4CrfZ2TLUbe1m

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *