Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा जोन जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा अमीरपुर गांव में जंगली जीवों की डेड बॉडी मिलने से सनसनी मच गई। इनमें एक जंगली बिल्ला, एक ऊदबिलाव और सियार शामिल हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इनका शिकार करके फेंका गया है। सूचना मिलने पर पुलिस और एनटीपीसी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
बोरे में भरकर लाए गए थे मृत जीव
थाना जारचा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ऊंचा अमीरपुर एनटीपीसी के जंगल में एक बोरी में जंगली बिल्ला, एक ऊदबिलाव और एक सियार के शव पड़े हैं। इनके पास ही एक मोपेड संख्या यूपी 37पी8871 मिली। इस संबंध में एनटीपीसी फॉरेस्ट विभाग टीम को सूचना दी गई। सूचना पर ही आरएफओ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जंगली जीवों के शवों को कब्जे में ले लिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शिकार के बाद तीनों जीवों का मारा गया। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जंगली जीवों का शिकार किया जा रहा है।
Greater Noida:
संदिग्ध परिस्थितियों में ऊंचा अमीरपुर गांव के जंगलों में मिले 03 जंगली जानवरों के शव। गांववालों ने शिकारियों द्वारा शिकार किये जाने की आशंका जताई। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को मामले की सूचना दी
@noidapolice @DEFCCOfficial pic.twitter.com/8B3hMhTySg
— Bharatiya Talk (भारतीय टॉक न्यूज़) (@BTalknews) December 13, 2024
बड़ी संख्या में किया जा रहा शिकार
ग्राम ऊंचा अमीरपुर के ग्रामीणों का कहना है कि दो अज्ञात व्यक्ति मोपेड पर बोरा लेकर आए और फेंकने लगे। इस बीच ग्रामीणों को आती देखकर वह बोरा और अपनी मोपेड छोड़कर जंगल की ओर तेजी से भाग निकले। इस घटना को लेकर तरह-तरह चर्चाएं चल रही हैं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि क्या क्षेत्र में जीवों के अंगों को निकालकर बेचा जा रहा है, क्योंकि कुछ जीवों के कामोत्तजक दवा बनाने के काम में भी आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां जंगल में बड़ी संख्या में सियार, ऊदबिलाल और जंगली बिल्ला जैसे अनेक जानवर देखे जाते हैं।
पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग की टीम द्वारा जंगली जानवरों के शव को पोस्टमार्टम हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी के यहां भेजा गया। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना ने न केवल स्थानीय समुदाय को चिंतित किया है, बल्कि यह जंगली जीवों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है।