Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता): गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-3 पुलिस ने एक ऐसे हाई-प्रोफाइल सॉल्वर को गिरफ्तार किया है जो लाखों रुपये लेकर सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में दूसरे अभ्यर्थियों की जगह पेपर देता था। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने IIM इंदौर से MBA की डिग्री हासिल की है और वर्तमान में गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में कार्यरत है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना फेस-3 पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-64 स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र में एक व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी और की जगह परीक्षा दे रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने केंद्र पर छापा मारा और विश्व भास्कर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे देता था धांधली को अंजाम
पूछताछ में आरोपी विश्व भास्कर ने खुलासा किया कि वह एक संगठित तरीके से इस धोखाधड़ी को अंजाम देता था। वह विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से संपर्क साधता था और उन्हें परीक्षा पास कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूलता था। सौदा तय होने के बाद, वह अभ्यर्थी के नाम पर फर्जी और कूटरचित एडमिट कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज तैयार करवाता था। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर वह परीक्षा केंद्र में प्रवेश करता और मूल परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देता था।
आरोपी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विश्व भास्कर (उम्र करीब 35 वर्ष) पुत्र नन्दकिशोर सिन्हा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के पटना जिले के बेलची थाना क्षेत्र का निवासी है।
बरामदगी का विवरण
पुलिस ने विश्व भास्कर के कब्जे से मूल परीक्षार्थी मोहित कुमार मीना के नाम पर बनाया गया एक मूल आधार कार्ड, प्रमाणित एडमिट कार्ड, आईबीपीएस (IBPS) के आवेदन फॉर्म, और आधार कार्ड के क्यूआर कोड का स्क्रीनशॉट बरामद किया है। इसके अलावा, आरोपी की निशानदेही पर एक आईफोन, एक एचपी लैपटॉप, 5000 रुपये नकद, चार्जर और आरोपी के खुद के दो आधार कार्ड भी जब्त किए गए हैं।
कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश-2024 के तहत मुकदमा (मु0अ0सं0- 421/2025) दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है। पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

