दिल्ली अब दूर नहीं हैः इस महीने आप रैपिड रेल Namo Bharat से मेरठ की यात्रा कर पाएंगे

Bharatiya Talk
3 Min Read
Google Image | Shutters stock

Ghaziabad News : रैपिड रेल नमो भारत (Namo Bharat) इस महीने के अंत तक मेरठ दक्षिण स्टेशन तक चलना शुरू हो जाएगी। वर्तमान में, प्राथमिक खंड में साहिबाबाद से मोदीनगर तक चलने वाली ट्रेन की सीमा मेरठ तक बढ़ाकर आठ किलोमीटर तक बढ़ा दी जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। ट्रायल रन पूरे हो चुके हैं। सुरक्षा संबंधी प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया गया है। स्टेशन भी तैयार हैं। ट्रेन के विस्तार की तारीख किसी भी दिन तय की जा सकती है। वर्तमान में साहिबाबाद से मोदीनगर तक चलने वाली इस ट्रेन का संचालन मेरठ तक बढ़ाने से 8 किलोमीटर बढ़ जाएगा। नमो भारत ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अगले चरण में, दिल्ली में साहिबाबाद से सराय काले खान तक रैपिड रेल संचालित करने की योजना है। इस खंड में 100% सिविल कार्य और 50% से अधिक ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है।

दिल्ली अब दूर नहीं हैः इस महीने आप नमो भारत से मेरठ की यात्रा कर पाएंगे
Google Image | Shutters stock

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड (एनसीआरटीसी) ने लोकसभा चुनाव से पहले ही मेरठ तक यात्रियों के लिए रैपिड रेल नमो भारत (Namo Bharat) ट्रेन चलाने की योजना बनाई थी। इसके लिए काम लक्ष्य से पहले पूरा करना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव के दौरान तेजी से काम किया गया है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि मेरठ दक्षिण तक ट्रेन का संचालन जून के अंतिम सप्ताह तक शुरू हो जाएगा।

दिल्ली एन. सी. आर. को सुविधा बढ़ाने के लिए स्टेशन क्षेत्र के आसपास कनेक्टिविटी मिलेगी।

दिल्ली अब दूर नहीं हैः इस महीने आप नमो भारत से मेरठ की यात्रा कर पाएंगे
Google Image | Almay

 

सर्विस लेन के निर्माण के साथ-साथ प्रवेश और निकास द्वार के पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। स्टेशन को तीन स्तरों पर संरचित किया गया है। ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म, फर्श का काम पूरा होने वाला है और तकनीकी कमरे पहले से ही तैयार हैं। पूर्व-निर्मित स्टेशन की छत स्थापित करने के प्रयास चल रहे हैं और साथ ही उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। प्रतापपुर से मेट्रो ट्रेन संचालन शुरू होने से पड़ोसी क्षेत्रों के निवासियों के लिए संपर्क में काफी सुधार होगा। उल्लेखनीय है कि करीब साढ़े तीन साल पहले 25 अक्टूबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद से मोदीनगर तक देश के पहले रैपिड रेल मार्ग को हरी झंडी दी थी। अब तक इस मार्ग पर 10 लाख से अधिक लोग यात्रा कर चुके हैं।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!