तस्वीरों के जरिए समाज का आईना: नोएडा मीडिया क्लब में तीन दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया शुभारंभ

Mirror of society through pictures: Police Commissioner Laxmi Singh inaugurated the three-day photography exhibition at Noida Media Club

Partap Singh Nagar
2 Min Read
तस्वीरों के जरिए समाज का आईना: नोएडा मीडिया क्लब में तीन दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया शुभारंभ

Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़:  विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर नोएडा के सेक्टर-29 स्थित मीडिया क्लब में मंगलवार को एक भव्य तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आगाज हुआ। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर किया। यह प्रदर्शनी 19 से 21 अगस्त तक कला और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खुली रहेगी।

उद्घाटन समारोह के बाद, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने प्रदर्शनी में लगी तस्वीरों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने फोटो पत्रकारों के दृष्टिकोण और उनकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा, “एक तस्वीर हजारों शब्दों और भावों को व्यक्त करने की क्षमता रखती है। हर तस्वीर के पीछे फोटोग्राफर की एक गहरी सोच, एक कहानी और अथक परिश्रम छिपा होता है।” उन्होंने इस आयोजन को एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन इस तरह के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में हरसंभव सहयोग करेगा।

इस अवसर पर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने पुलिस कमिश्नर को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। क्लब के महासचिव जेपी सिंह, उपाध्यक्ष अमित चौधरी और अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया।

क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक प्रतिभाशाली फोटो जर्नलिस्टों की चुनिंदा कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में खेल, अध्यात्म, संस्कृति, मनोरंजन और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर आधारित तस्वीरें लगाई गई हैं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।

कार्यक्रम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्रा, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, नोएडा एंट्रेप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन और फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा सहित शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *