Noida News : 25 नवंबर 2024 को थाना इकोटेक प्रथम, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस ने शिनाख्त के प्रयास किए और 29 नवंबर को मृतका की पहचान सुमन पत्नी कालीचरण, निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली के रूप में हुई। दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में 25 नवंबर को ही उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। 30 नवंबर को मृतका के परिजनों ने ग्रेटर नोएडा पहुंचकर शव की पहचान की।
हत्या का मामला दर्ज:
परिजनों ने मंगोलपुरी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराने की सूचना दी। 12 दिसंबर 2024 को मृतका की बेटी द्वारा थाना ईकोटेक प्रथम में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मु.अ.सं. 107/2024 धारा 103(1)/238 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
अर्टिगा कार से मिला सुराग:
जांच के दौरान, पुलिस को घटनास्थल के आसपास एक अर्टिगा कार दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए विक्की उर्फ सतीश पुत्र बलवंत को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया।
प्रेम विवाह का विरोध बना हत्या का कारण:
जांच में पता चला कि मृतका सुमन की बेटी का पति तिहाड़ जेल में बंद था, जहाँ विक्की का भाई भी हत्या के एक मामले में बंद था। वहीं पर विक्की और मृतका की बेटी की जान-पहचान हुई और वे शादी करना चाहते थे। लेकिन मृतका इस शादी का विरोध कर रही थी, क्योंकि वह चाहती थी कि उसकी बेटी अपने पहले पति के साथ रहे। बेटी भी अपनी माँ और परिवार के विरुद्ध जाकर शादी नहीं करना चाहती थी। इसी वजह से विक्की ने अपनी प्रेमिका की माँ को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया।
हत्या की योजना और क्रियान्वयन:
गिरफ्तार आरोपी विक्की ने बताया कि उसने बाल अपचारी को मृतका के घर भेजकर उसे बहाने से बुलाया था। फिर उसे अपनी अर्टिगा कार में बैठाकर करनाल बाईपास, दिल्ली के पास भलस्वा चौक के नजदीक गाड़ी में ही गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वे शव को गाड़ी में लेकर घूमते रहे और अंधेरा होने पर ग्रेटर नोएडा में एक सुनसान जगह पर शव को फेंककर फरार हो गए। विक्की वापस जाकर मृतका को ढूंढने का नाटक करने लगा ताकि किसी को शक न हो।
गिरफ्तार अभियुक्त और अभिरक्षा में लिया गया बाल अपचारी:
विक्की उर्फ सतीश पुत्र बलवंत, निवासी राजीव नगर एक्सटेंशन, बेगमपुर, दिल्ली।
एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया।
मामला:
मामला:
मु.अ.सं. 107/2024 धारा 103(1)/238/61(2) बी.एन.एस थाना ईकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।
पुलिस टीम:
अनुज कुमार, थानाध्यक्ष, थाना ईकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।
व.उ.नि. मनोज कुमार, थाना ईकोटेक प्रथम, गौतमबुद्धनगर।