एक दिन में बढ़ा 20 प्रतिशत 3 महीने किया पैसा डबल | Money increased by 20 percent in one day and doubled in 3 months

Mohit Chandila
2 Min Read
एक दिन में बढ़ा 20 प्रतिशत 3 महीने किया पैसा डबल | Money increased by 20 percent in one day and doubled in 3 months

एक दिन में बढ़ा 20 प्रतिशत 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा यह शेयर पिछले एक साल में 150 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।

शेयर बाजार में वैसे तो कई शेयर ऐसे है जो मल्टीबैगर बन चुके है लेकिन एक शेयर ऐसा भी है जो न तो स्मॉल कैप है और न ही पैनी स्टॉक है। लेकिन रिटर्न देने के मामले में यह स्मॉल कैप को भी पीछे छोड़ रहा है।

सबसे बड़ी बात तो यह है की इस कंपनी की अपनी मार्केट सेगमेंट में अच्छी खासी हिस्सेदारी भी है।

पिछले 3 महीने में 111 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

वर्तमान में इसका मार्केट कैपिटल 30 हजार करोड़ का हो चुका है इस शेयर ने पिछले 6 महीने में 116 प्रतिशत और पिछले 3 महीने में 111 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

इसका मतलब अगर इस शेयर में 3 महीने पहले किसी ने एक लाख रुपे लगाए होते तो आज वो डबल हो गए होते।

इस शेयर का नाम है Amara Raja यह एक बैटरी बनाने वाली कंपनी है कल दिनाक 25 जून को कंपनी का शेयर 1646 रुपे के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Amara Raja holdings :

कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 32 प्रतिशत है इसके अलावा विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी 24 प्रतिशत के आस पास है।

(यह केवल जानकारी है इसे कोई भी शेयर खरीदने की सलाह न समझे, निवेशक निवेश अपनी समझ से करें)

अगर आप ऐसी ही शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करे।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!