Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के लोगों की सुविधा के लिए 9.42 करोड़ रुपये की लागत से दो नए फुटओवर ब्रिज बनाए हैं। इन फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण स्थानीय सांसद और विधायक ने किया।
फुटओवर ब्रिज की विशेषताएं
– स्थान: एक फुटओवर ब्रिज सुपरटेक इको विलेज के पास और दूसरा यथार्थ हॉस्पिटल के नजदीक बनाया गया है।
– लागत: दोनों फुटओवर ब्रिज की कुल लागत 9.42 करोड़ रुपये है।
– सुविधाएं: इन फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट की सुविधा भी है, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को भी आने-जाने में सुविधा होगी।
– महत्व: यह दोनों फुटओवर ब्रिज शहरवासियों की तरफ से काफी लंबे समय से मांगे जा रहे थे, जिससे इस क्षेत्र की जनता तथा स्कूली बच्चों को फायदा मिलेगा तथा दुर्घटनाएं भी कम होगी।

लोकार्पण समारोह
– अतिथगण: लोकार्पण समारोह में सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर मुख्य अतिथि थे।
– अन्य: कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
सांसद का वक्तव्य
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से इस क्षेत्र का विकास हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि काफी समय से जो भी काम अभी तक लंबित है, वह काम भी जल्द पूरे किए जाएंगे।
स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया
स्थानीय नागरिकों ने फुटओवर ब्रिज के निर्माण पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें सड़क पार करने में आसानी होगी और दुर्घटनाओं का खतरा भी कम होगा।
भविष्य की योजनाएं
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि इसी तरह का एक और फुटओवर ब्रिज जल्द ही चार मूर्ति चौराहे के पास बनाया जा रहा है, जिसका लोकार्पण जल्द किया जाएगा।