Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 21 फरवरी 2025 को हुई बैंक कर्मचारी मनजीत मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या का मुख्य शूटर प्रिंस उर्फ बंटी घायल हो गया। इस घटना के पीछे मृतक के साले सचिन राठौर की साजिश सामने आई है, जिसने 15 लाख रुपये की सुपारी देकर अपने जीजा की हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले में पहले ही सचिन और उसके साथी प्रवीण उर्फ तिलके को गिरफ्तार कर लिया था। अब शूटर की गिरफ्तारी के साथ यह सनसनीखेज मामला पूरी तरह से सुलझ गया है।
मुठभेड़ में शूटर घायल, हथियार और नकदी बरामद
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शूटर प्रिंस उर्फ बंटी के पैर में गोली लगी। वह मूल रूप से बागपत का रहने वाला है और मनजीत मिश्रा की हत्या में शामिल था। पुलिस ने उसके कब्जे से 20,000 रुपये नकद, एक तमंचा, कारतूस और मृतक का आधार कार्ड बरामद किया है। यह रकम सुपारी के तौर पर दी गई 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि का हिस्सा थी। मुठभेड़ के बाद घायल शूटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है।
बैंक कर्मचारी की हत्या और साले की साजिश
21 फरवरी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के डी पार्क के पास बैंक कर्मचारी मनजीत मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र में मनजीत का शव बरामद किया था। जांच में पता चला कि इस हत्या के पीछे मनजीत का साला सचिन राठौर मुख्य साजिशकर्ता था। सचिन ने अपने साथी प्रवीण उर्फ तिलके के साथ मिलकर 15 लाख रुपये में दो शूटरों को हायर किया था। दोनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, और अब शूटर की गिरफ्तारी ने मामले को और पुख्ता कर दिया है।
15 लाख की सुपारी और पारिवारिक विवाद की वजह
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मनजीत मिश्रा गाजियाबाद के इंदिरापुरम का रहने वाला था और उसकी शादी नई दिल्ली की मेघा से हुई थी। शादी के मात्र 15 दिन बाद मनजीत के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसके बाद परिवार ने मेघा को अपशगुन मानकर ताने देने शुरू कर दिए। इससे दोनों के बीच विवाद बढ़ा और बात तलाक तक पहुंच गई। कोर्ट में मेडिएशन चल रही थी। मेघा की परेशानी देखकर उसके भाई सचिन ने जीजा को रास्ते से हटाने की ठान ली। उसने प्रवीण के साथ मिलकर शूटरों को 15 लाख रुपये की सुपारी दी, जिसमें से 5 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे।
शूटरों ने की रेकी, फिर दिया हत्या को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि सचिन और प्रवीण ने शूटरों को घटना से दो दिन पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक होटल में ठहराया था। शूटरों ने दो दिनों तक मनजीत की रेकी की और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। 21 फरवरी को मौका मिलते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट के डी पार्क के पास शूटरों ने मनजीत की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वे मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से एक शूटर अब पकड़ा गया है।
पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल सचिन राठौर और प्रवीण उर्फ तिलके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सचिन मृतक का सगा साला है, जबकि प्रवीण उसका सहयोगी था। अब शूटर प्रिंस उर्फ बंटी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने सभी मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है, जिसमें मृतक की पत्नी मेघा की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।