Namo Bharat: नोएडा एयरपोर्ट से गुरुग्राम और फरीदाबाद तक दौड़ेगी नमो भारत; 20,360 करोड़ का मास्टरप्लान तैयार, सूरजपुर बनेगा महा-जंक्शन

Noida Airport Connectivity: नमो भारत ट्रेन अब नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद से जोड़ेगी। 72.44 किमी लंबे कॉरिडोर की DPR तैयार। सूरजपुर में बनेगा बड़ा जंक्शन।

Partap Singh Nagar
3 Min Read
Namo Bharat: नोएडा एयरपोर्ट से गुरुग्राम और फरीदाबाद तक दौड़ेगी नमो भारत; 20,360 करोड़ का मास्टरप्लान तैयार, सूरजपुर बनेगा महा-जंक्शन

यमुना सिटी/ग्रेटर नोएडा/ भारतीय टॉक न्यूज़ : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे सुलभ हवाई अड्डा बनाने की दिशा में यमुना प्राधिकरण ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब हाई-स्पीड नमो भारत (RRTS) ट्रेन के जरिए नोएडा एयरपोर्ट को फरीदाबाद और गुरुग्राम से जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए 72.44 किमी लंबे कॉरिडोर की नई DPR केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेज दी गई है।

सूरजपुर बनेगा दिल्ली-एनसीआर का नया केंद्र

इस परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा सूरजपुर होगा। यहाँ नमो भारत का एक भव्य जंक्शन बनाया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा प्रस्तावित गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा कॉरिडोर और गाजियाबाद-जेवर कॉरिडोर इसी जंक्शन पर आकर मिलेंगे। इससे जेवर एयरपोर्ट के यात्री बिना किसी परेशानी के दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक का सफर मिनटों में पूरा कर सकेंगे।

क्या है रूट का पूरा मैप?

प्रस्तावित योजना के अनुसार, गाजियाबाद के मेरठ मोड़ (RRTS स्टेशन) से यह कॉरिडोर शुरू होगा। यहाँ से यह सिद्धार्थ विहार, नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति चौक, नॉलेज पार्क-5, पुलिस लाइन, सूरजपुर, और परी चौक (अल्फा-1) होते हुए यमुना सिटी के सेक्टर-18 व 21 से सीधा एयरपोर्ट पहुंचेगा। एयरपोर्ट के पास करीब 1.1 किमी का हिस्सा अंडरग्राउंड होगा, जबकि बाकी पूरा ट्रैक एलिवेटेड रहेगा।

22 स्टेशनों का जाल: मेट्रो और नमो भारत एक साथ

इस पूरे रूट पर कुल 22 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। खास बात यह है कि इनमें से 11 स्टेशन नमो भारत के लिए और 11 स्टेशन मेट्रो के लिए होंगे। चार मूर्ति चौक पर यह एक्वा लाइन मेट्रो से जुड़ेगा, जिससे यात्रियों को अलग से मेट्रो बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बचेगा हजारों करोड़ का खर्च

प्राधिकरण ने इस तरह डिजाइन तैयार किया है कि चार मूर्ति चौक से नॉलेज पार्क-5 तक अलग से मेट्रो चलाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही, फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक प्रस्तावित लाइट मेट्रो को भी इसी कॉरिडोर में एकीकृत (Integrated) किया जाएगा, जिससे सरकारी खजाने के करोड़ों रुपये बचेंगे।

विवरणजानकारी
कुल लंबाई72.44 किलोमीटर
कुल स्टेशन22 (11 नमो भारत + 11 मेट्रो)
अनुमानित लागत₹20,360.25 करोड़
कनेक्टिविटी हबसूरजपुर जंक्शन (ग्रेटर नोएडा)
पूरा होने का लक्ष्य5 वर्ष

 अधिकारी का कथन:

“गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक आरआरटीएस (RRTS) परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। सूरजपुर में गुरुग्राम-फरीदाबाद कॉरिडोर के मिलने से यह पूरा क्षेत्र कनेक्टिविटी के मामले में देश का सबसे एडवांस इलाका बन जाएगा।” — शैलेंद्र भाटिया, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना प्राधिकरण

 

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *