Noida News : नोएडा जिले का नया डीसीपी आईपीएस रामबदन ( Ram badan Singh Ips ) सिंह को नियुक्त किया गया है। वे पहले सेन्ट्रल नोएडा जोन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं और अब नोएडा जोन के डीसीपी के रूप में कार्यरत होंगे।
विस्तार से पढ़ें:
रामबदन सिंह ने पहले सेन्ट्रल नोएडा जोन में डीसीपी के पद पर कार्य किया है और उन्होंने अपनी कठोर कार्रवाई और निर्णायक नेतृत्व से लोगों की सम्मान जीता है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए अपनी कौशलता साबित की है।
रामबदन सिंह का नोएडा से गहरा नाता रहा है। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक के पद पर करीब पांच साल तक कार्य किया और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा इकाई में भी तैनात रहे हैं। उन्होंने अपने कर्तव्यों को सराहनीय ढंग से निभाया है और अपनी प्रोफेशनलिज्म के साथ उत्तरदायित्व निभाया है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रामबदन सिंह को नोएडा जोन का डीसीपी नियुक्त करके कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उनपर विश्वास जताया है।