500 एकड़ में बसेगा नया गाजियाबाद: अत्याधुनिक टाउनशिप में होंगी ये सुविधाएं

Bharatiya Talk
2 Min Read
500 एकड़ में बसेगा नया गाजियाबाद: अत्याधुनिक टाउनशिप में होंगी ये सुविधाएं

 

Ghaziabad Development Authority News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने 500 एकड़ से अधिक भूमि पर एक नई अत्याधुनिक टाउनशिप बसाने की योजना बनाई है। इस टाउनशिप में एडुसिटी, मेडिसिटी और स्पोर्ट्स सिटी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी, जिससे एनसीआर में बसने का एक और शानदार अवसर मिलेगा।

योजना की विशेषताएं

GDA की इस नई टाउनशिप के लिए भूमि का सर्वेक्षण और चिन्हांकन पूरा हो चुका है। अब बस शासन से फंडिंग की स्वीकृति का इंतजार है। पिछले वर्ष मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत राज्य सरकार ने लैंड बैंक बनाने और नए शहर बसाने के लिए फंडिंग की शुरुआत की थी। मुरादाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और गोरखपुर जैसे विकास प्राधिकरणों ने भी इस योजना के तहत प्रस्ताव भेजे थे, जिनमें से गोरखपुर और अलीगढ़ को फंडिंग मिल चुकी है।

500 एकड़ में बसेगा नया गाजियाबाद: अत्याधुनिक टाउनशिप में होंगी ये सुविधाएं
500 एकड़ में बसेगा नया गाजियाबाद

जीडीए अधिकारियों की राय

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स ने बताया कि नए गाजियाबाद टाउनशिप के लिए भूमि का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही विस्तृत प्रस्ताव जीडीए बोर्ड के सामने रखा जाएगा और चर्चा के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा।

 

ये ख़बर भी पढ़े:-http://नया ग्रेटर नोएडा फेज -2 बसाने की तैयारी शुरू इन गाँवों की चमकने वाली क़िस्मत । https://bharatiyatalknews.com/preparations-for-setting-up-the-new-greater-noida-phase-2-have-started-these-villages-will-have-shining-fortunes/

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस टाउनशिप

अतुल वत्स ने कहा कि यह नई टाउनशिप पांच सौ हेक्टेयर में विकसित की जाएगी और इसे चार से पांच चरणों में पूरा किया जाएगा। इस योजना में आवासीय, व्यवसायिक और संस्थागत भूखंडों का भी समावेश होगा। जीडीए ने इस सपनों के शहर में एडुसिटी, स्पोर्ट्स सिटी और मेडिसिटी विकसित करने की परिकल्पना की है, जिससे निवासियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

नया गाजियाबाद टाउनशिप गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो एनसीआर में रहने वालों के लिए एक नया और अत्याधुनिक विकल्प प्रदान करेगी। शासन से बजट स्वीकृत होते ही इस परियोजना का कार्यान्वयन शुरू हो जाएगा और नया गाजियाबाद धरातल पर आकार लेने लगेगा।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!