न्यू नोएडा: अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, 80 गांवों की जमीन अधिग्रहण में तेजी

Partap Singh Nagar
4 Min Read
न्यू नोएडा: अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, 80 गांवों की जमीन अधिग्रहण में तेजी


Bharatiya Talk / Dadri News :
दादरी, नोएडा व गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (डीएनजीआईआर) न्यू नोएडा के लिए 80 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण करने के लिए सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में सीईओ लोकेश एम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में यह चर्चा की गई कि डीएनजीआईआर के मास्टर प्लान 2041 की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा 18 अक्टूबर 2024 को दी गई है। इसके बाद अधिसूचित क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य अवैध माना जायेगा, और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

विकास के चार चरण

बैठक में यह भी बताया गया कि डीएनजीआईआर क्षेत्र 29 अगस्त 2017 को अधिसूचित किया गया था। इस क्षेत्र का विकास चार चरणों में वर्ष 2041 तक किया जाना प्रस्तावित है। पहले चरण में 3165 हेक्टेयर भूमि का विकास वर्ष 2027 तक, दूसरे चरण में 3798 हेक्टेयर भूमि का विकास वर्ष 2032 तक, तीसरे चरण में 5908 हेक्टेयर भूमि का विकास वर्ष 2037 तक, और चौथे चरण में 8230 हेक्टेयर भूमि का विकास वर्ष 2041 तक किया जाएगा।

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया

बैठक के दौरान, नोएडा सीईओ ने अधिकारियों को बताया कि 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित नोएडा प्राधिकरण की 215वीं बोर्ड बैठक में संचालक मंडल द्वारा डीएनजीआईआर में जमीन अधिग्रहण जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में क्षेत्र के विकास के लिए जल्द से जल्द रूपरेखा तैयार करने की आवश्यकता है।

सैटेलाइट और हवाई सर्वेक्षण

बैठक में अधिकारियों ने सीईओ को बताया कि न्यू नोएडा क्षेत्र की 18 अक्टूबर 2024 से सैटेलाइट तस्वीरें खरीदने की प्रक्रिया प्रचलन में है। इसके साथ ही, क्षेत्र के स्थानीय सर्वे के साथ हवाई तस्वीरें कराने का कार्य भी प्राथमिकता पर शुरू किया गया है।

जन सामान्य को जानकारी देना

सीईओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सामान्य को इस तथ्य से अवगत कराया जाए कि कैबिनेट द्वारा डीएनजीआईआर के मास्टर प्लान 2041 की स्वीकृति के बाद, 18 अक्टूबर 2024 के उपरांत कोई भी निर्माण कार्य मान्य नहीं होगा। यदि किसी द्वारा निर्माण कार्य किया जाता है, तो वह अवैध होगा और उसके खिलाफ प्राधिकरण कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।

अस्थायी कार्यालय की स्थापना

इसके अतिरिक्त, प्राधिकरण द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के साथ उचित स्थान देखकर अस्थायी कार्यालय बनाने का निर्देश दिया गया है, जहां भूलेख तथा सिविल विभाग के अधिकारी नियमित रूप से कार्य करेंगे। सीईओ ने कहा कि कार्य को समयानुसार पूर्ण करने के लिए शासन से अतिरिक्त स्टाफ की मांग की जाएगी।

डीएनजीआईआर का महत्व

बता दें कि डीएनजीआईआर दादरी नोएडा गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन, नया नोएडा बनाने के लिए बनाया गया एक प्रोजेक्ट है। इसे बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों को मिलाया गया है। इस शहर को करीब 209 वर्ग किलोमीटर में बसाया जाना है। डीएनजीआईआर के मास्टर प्लान 2041 के अनुसार, यहां 40 फीसदी जमीन औद्योगिक, 13 फीसदी आवासीय और 18 फीसदी ग्रीन एरिया और मनोरंजन के लिए होगी।

Spread the love
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!