Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: न्यू नोएडा (DNGIR) परियोजना के तहत दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। किसानों ने जमीन देने के लिए नोएडा प्राधिकरण से संपर्क करना शुरू कर दिया है, लेकिन जमीन के रेट निर्धारित नहीं होने से काम में देरी हो रही है। इस संबंध में जिलाधिकारी से भी बातचीत की गई है और प्राधिकरण ने जल्द ही रेट तय करने और अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है।
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
न्यू नोएडा परियोजना के तहत 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में 15 गांवों की जमीन शामिल है। इन गांवों में जोखाबाद और सांवली जैसे गांव प्रमुख हैं। प्राधिकरण ने सलाहकार कंपनी ‘टीला’ को नियुक्त किया है, जो किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन खरीदेगी।
किसानों ने प्राधिकरण से किया संपर्क
प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि न्यू नोएडा के आसपास के क्षेत्रों के किसान खुद ही प्राधिकरण से संपर्क कर रहे हैं। ऐसे किसान बड़े साइज के प्लॉट के मालिक हैं और वे चाह रहे हैं कि प्राधिकरण उनकी पूरी जमीन ले ले। हालांकि, रेट तय नहीं होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी है।
रेट निर्धारण और मुआवजा
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि जल्द ही जमीन के रेट निर्धारित किए जाएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी के साथ बैठक हो चुकी है। रेट तय होने के बाद अधिग्रहण का काम शुरू होगा। नोएडा की तर्ज पर ही न्यू नोएडा में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके आधार पर न्यू नोएडा में शामिल जमीनों के खसरे के रेट निर्धारित कर दिए जाएंगे।
नोएडा की तर्ज पर होगा जमीन का अधिग्रहण
प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि जिस प्रकार से नोएडा का जमीन अधिग्रहण किया गया है, उसी तर्ज पर यहां की भी जमीन ली जाएगी। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि उन्हें नोएडा की तर्ज पर विकसित आबादी के प्लॉट दिए जाएंगे या नहीं। इससे पहले मिक्स मॉडल पर भी जमीन देने की बात कही गई थी, जिसमें बिल्डरों की ओर से जमीन अधिग्रहण का काम करने की बात कही गई थी। लेकिन अब उस तर्ज पर जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा।
न्यू नोएडा का मास्टर प्लान
न्यू नोएडा को 209 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। मास्टर प्लान के अनुसार, 40% जमीन औद्योगिक विकास, 13% आवासीय और 18% ग्रीन एरिया के लिए आरक्षित की जाएगी। परियोजना को 2041 तक चार चरणों में पूरा किया जाएगा।
किसानों को रेट का इंतजार
न्यू नोएडा के किसान अब जमीन के रेट का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही रेट निर्धारित कर दिए जाएंगे और अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
भविष्य की योजनाएं
प्राधिकरण ने न्यू नोएडा के लिए अस्थाई कार्यालय बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही नोडल अधिकारी को क्षेत्र में तैनात किया जाएगा और किसानों के साथ वार्ता शुरू की जाएगी। इसके अलावा, नए ऑफिस का लोकार्पण भी किया जाएगा।
Bharatiya Talk न्यूज के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें। :-https://whatsapp.com/channel/0029Vai1Iwd4CrfZ2TLUbe1m