Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: चर्चित निक्की हत्याकांड में कानूनी और सामाजिक, दोनों मोर्चों पर जंग तेज हो गई है। एक ओर जहां आरोपी पक्ष ने जेठ रोहित की जमानत के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पीड़ित और आरोपी पक्ष के गांवों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, जिससे यह मर्डर मिस्ट्री और भी उलझ गई है।
रोहित की जमानत के लिए पहले होगी अर्जी
बृहस्पतिवार को निक्की के पति विपिन, सास-ससुर और जेठ रोहित से मिलने उनके परिजन लुक्सर जेल पहुंचे। पिछले तीन दिनों में 11 से अधिक लोग आरोपियों से मुलाकात कर चुके हैं। विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि आरोपी की मां दया की हालत ठीक नहीं है और उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया है।
इस बीच, आरोपी पक्ष ने अपनी कानूनी लड़ाई के लिए वकील मनोज बोड़ाकी को नियुक्त किया है। बचाव पक्ष का दावा है कि घटना के समय निक्की का जेठ रोहित घर पर मौजूद नहीं था, बल्कि वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के सिरसा टोल पर था। हालांकि, टोल कर्मियों से इस दावे का सबूत जुटाने के प्रयास में उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिली है। वकील मनोज बोड़ाकी के अनुसार, जल्द ही कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की जाएगी और सूत्रों की मानें तो सबसे पहले रोहित की जमानत के लिए याचिका दायर होगी।
सोशल मीडिया पर जुबानी जंग और वीडियो वॉर
यह मामला अब सिर्फ पुलिस जांच तक सीमित नहीं रहा। इंटरनेट मीडिया पर रूपबास (मायका पक्ष) और सिरसा (ससुराल पक्ष) गांव के ग्रामीणों के बीच एक ‘जुबानी जंग’ छिड़ गई है।
मायके पक्ष का आरोप: निक्की की मां अंजू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि उनकी बेटियों का सालों से शोषण हो रहा था और उनके साथ मारपीट की जाती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपिन और रोहित कई-कई महीनों तक गायब रहते थे और पूछने पर कहते थे, “तू मेरी मां है, जो तुझे बताकर जाऊं।” मायके पक्ष इसे सीधे तौर पर दहेज हत्या बता रहा है।
ससुराल पक्ष का पलटवार: वहीं, आरोपी विपिन भाटी के पड़ोसियों और सिरसा गांव की महिलाओं का कहना है कि विवाद की असली जड़ निक्की और उसकी बहन कंचन की सोशल मीडिया पर मौजूदगी थी। सिरसा गांव की महिलाओं ने एक वीडियो में सवाल उठाया है कि “जब कंचन खुद बीमार थी और उसके हाथ में ड्रिप लगी थी, तो वह सीढ़ियों पर आग की लपटों में घिरी अपनी बहन को बचाने की जगह उसका वीडियो कैसे बना रही थी और पानी डाल रही थी?”
पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, दोनों पक्षों के दावों – दावों ने इस हत्याकांड को एक जटिल मर्डर मिस्ट्री बना दिया है, जिसका सच अब अदालत की सुनवाई और सोशल मीडिया की बहस के बीच कहीं फंसा नजर आ रहा है।