Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : सेक्टर-31 स्थित नामी प्रेस्डियम स्कूल में टीचर्स-डे के दिन 12 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका की मां की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिवार ने स्कूल पर घटना की जानकारी छिपाने और सीसीटीवी फुटेज दिखाने से इनकार करने का गंभीर आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 4 सितंबर की है, जब प्रेस्डियम स्कूल में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान कक्षा 6 में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा तनिष्का शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। स्कूल द्वारा उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत का कारण ‘ब्रेन हेमरेज’ बताया गया है। डॉक्टरों ने आगे की जांच के लिए बिसरा को संरक्षित कर प्रयोगशाला में भेज दिया है।
नोएडा: प्रेसिडियम स्कूल में छात्रा की संदिग्ध मौत
🔸सेक्टर-31 प्रेसिडियम स्कूल में 4 सितंबर को छठी कक्षा की छात्रा की मौत।
🔸 परिवार का आरोप: स्कूल की लापरवाही, केस दर्ज नहीं।
🔸 स्कूल ने सीसीटीवी फुटेज देने से किया इंकार।
🔸 मांग: निष्पक्ष जांच और कार्रवाई।@Uppolice… pic.twitter.com/g82Se4B1nK— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) September 22, 2025
मां का दर्द और स्कूल पर गंभीर आरोप
बेटी को खोने वाली मां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उन्होंने सुबह अपनी बेटी को हंसते-खेलते बिल्कुल ठीक-ठाक स्कूल छोड़ा था। कुछ ही देर बाद स्कूल से फोन आया कि तनिष्का की तबीयत खराब है।
मां का आरोप है, “जब हम अस्पताल पहुंचे, तो हमें पता चला कि हमारी बेटी की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी। हम बस यह जानना चाहते हैं कि आखिर उन आखिरी क्षणों में मेरी बेटी के साथ क्या हुआ था? स्कूल हमें सीसीटीवी फुटेज दिखाने से भी इनकार कर रहा है।” परिवार हर हाल में मौत के पीछे की सच्चाई जानना चाहता है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को छात्रा की मां की लिखित शिकायत पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम (जेजे एक्ट) की धारा 75 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 357 (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग भी इस मामले की अलग से जांच कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।