Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता): नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने करीब एक महीने पुराने लूट के एक मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद किया है। दोनों अभियुक्त मथुरा के रहने वाले हैं और नोएडा में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
खुफिया सूचना पर एफएनजी कट से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को पिछले कुछ समय से इलाके में बाइकर्स गैंग द्वारा लूट की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में, दिनांक 30 सितंबर को थाना सेक्टर-113 पुलिस को अपने खुफिया तंत्र से दो संदिग्ध लुटेरों के बारे में एक गोपनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एफएनजी कट से सर्विस रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी की और दोनों अभियुक्तों, अमन और विनोद कुमार, को एक सफेद अपाचे बाइक के साथ धर दबोचा।
2 सितंबर को दिया था लूट को अंजाम
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने 2 सितंबर, 2025 को एक व्यक्ति से ₹2500 नकद और उसका रियलमी मोबाइल फोन चाकू दिखाकर लूट लिया था। इस संबंध में पीड़ित ने थाना सेक्टर-113 में पहले ही मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
🔸अमन: पुत्र रमेश, निवासी ग्राम बेरी, थाना फरह, जिला मथुरा।
🔸 विनोद कुमार: पुत्र मोचन सिंह, निवासी ग्राम डेहरूआ, जिला मथुरा, जो वर्तमान में नोएडा के बहलोलपुर गांव में रह रहा था।
पुलिस ने अभियुक्त विनोद के कब्जे से एक अवैध चाकू भी बरामद किया है। दोनों के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने इस इलाके में और कितनी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।

