Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: अगर आप भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है। जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदने का एक और बड़ा मौका मिलने जा रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) सेक्टर-5 में एक नई आवासीय योजना (Residential Plot Scheme) लाने की पुरजोर तैयारी कर रहा है।
4000 से अधिक प्लॉटों की होगी योजना
मिली जानकारी के मुताबिक, इस नई स्कीम में कुल 4000 से ज्यादा प्लॉट होंगे। ये प्लॉट 200 वर्ग मीटर से लेकर 400 वर्ग मीटर तक के आकार में उपलब्ध होंगे। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि योजना को लॉन्च करने से पहले वहां बुनियादी सुविधाओं जैसे चौड़ी सड़कें, पार्क, बिजली और पानी की व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा।
जमीन अधिग्रहण का काम तेज
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-5 की भूमि के अधिग्रहण (Land Acquisition) की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। वरिष्ठ अधिकारी खुद इस कार्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं। जैसे ही जमीन का कब्जा प्राधिकरण को मिल जाएगा, वैसे ही इस योजना का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
क्यों है यह निवेश का सही समय?
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है और अगले साल यानी 2026 की शुरुआत में यहां से उड़ानें शुरू होने की पूरी उम्मीद है। एयरपोर्ट के पास होने की वजह से सेक्टर-5 में संपत्तियों की डिमांड बहुत ज्यादा है। लोग निवेश के नजरिए से भी इसे एक बेहतरीन विकल्प मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें: [यमुना प्राधिकरण का बड़ा एक्शन: 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन निरस्त, लीज डीड न कराने पर गिरी गाज]
यमुना प्राधिकरण का लक्ष्य है कि आम लोगों को एयरपोर्ट के बिल्कुल नजदीक किफायती और सुविधायुक्त प्लॉट उपलब्ध कराए जाएं। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नज़र बनाए रखें।

