Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा प्राधिकरण ने आज ग्राम-हैबतपुर के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। इस कार्रवाई में प्राधिकरण ने लगभग 120 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया, जिसकी अनुमानित कीमत 150 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई उन भूमाफियाओं के खिलाफ की गई जो डूब क्षेत्र में अवैध रूप से प्लॉटिंग कर कॉलोनियां विकसित कर रहे थे।
विरोध का प्रयास विफल, भारी पुलिस बल तैनात:
प्राधिकरण की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण वे भाग गए। इस अभियान में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश:
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने प्राधिकरण के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध निर्माण या कब्जा पाया जाए, उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 16/4 /2024 को श्रीमती अनुज नेहरा SDM, ओम प्रकाश तहसीलदार दादरी राजस्व टीम के साथ , नोएडा प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम हैबतपुर तहसील दादरी गौतम बुद्ध नगर के खसरा नंबर 224,230, 231 232, 346 आदि में हिंडन… pic.twitter.com/CjiVKnMtB2
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) April 16, 2025
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई:
इन निर्देशों के अनुपालन में, नोएडा प्राधिकरण की अतिक्रमण हटाओ टीम ने सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग (तहसील दादरी) और पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की। यह अभियान हिण्डन नदी के डूब क्षेत्र की ओर ग्राम-हैबतपुर में चलाया गया, जहां लगभग 120 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण किए जा रहे थे।
कार्रवाई में संसाधनों का उपयोग:
इस कार्रवाई में नोएडा प्राधिकरण के लगभग 250 छोटे-बड़े कर्मचारियों के साथ-साथ 3 जेसीबी मशीनें और 5 डंपरों का इस्तेमाल किया गया।
जनसामान्य को चेतावनी और भूमाफियाओं को सख्त संदेश:
नोएडा सीईओ ने आम जनता से अपील की है कि वे नदियों के डूब क्षेत्र और नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में काटी जा रही अनधिकृत और अवैध कॉलोनियों व फार्महाउसों के कारोबार में शामिल भूमाफियाओं के जाल में न फंसें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नोएडा के डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण पूर्णतः प्रतिबंधित है।
इसके साथ ही, उन्होंने ऐसे अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनाइजेशन में शामिल भूमाफियाओं और आपराधिक तत्वों को चेतावनी दी है कि भविष्य में भी डूब क्षेत्र और नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में ऐसे अनधिकृत निर्माणों को न केवल पुलिस बल के साथ सख्ती से ध्वस्त किया जाएगा, बल्कि ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे भी दर्ज कराए जाएंगे।