सलारपुर खादर में अवैध निर्माण पर नौएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: 39 अतिक्रमणकारियों को थमाया गया नोटिस

Noida Authority takes big action against illegal construction in Salarpur Khadar: Notice served to 39 encroachers

Partap Singh Nagar
7 Min Read
सलारपुर खादर में अवैध निर्माण पर नौएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: 39 अतिक्रमणकारियों को थमाया गया नोटिस

 

Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : दिनांक 15 जुलाई 2025 को नौएडा प्राधिकरण द्वारा एक बड़ी और सुनियोजित कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें ग्राम सलारपुर खादर क्षेत्र में किए जा रहे अवैध निर्माण पर सख्ती बरती गई। ग्राम सलारपुर खादर, पुलिस चौकी के पीछे स्थित नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित व अर्जित भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध आज प्राधिकरण ने एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई ग्राम सलारपुर खादर के खसरा संख्या 723, 724, 727, 728, 729, 730, 731, 732, 733, 734, 735, 736, 737, 738, 739, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752 और 753 पर की गई, जो नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित और अर्जित भूमि है।

कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर अवैध रूप से निर्मित इमारतों पर नोटिस चस्पा किए और पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करवाई गई। प्राधिकरण द्वारा यह कदम विशेष रूप से उन लोगों के खिलाफ उठाया गया है, जो बिना अनुमति के सरकारी जमीन पर अवैध ढांचे खड़े कर रहे थे।

सलारपुर खादर में अवैध निर्माण पर नौएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: 39 अतिक्रमणकारियों को थमाया गया नोटिस

जिन पर कार्रवाई की गई, उनके नाम सार्वजनिक

इस सख्त कार्रवाई में कुल 39 लोगों/संस्थाओं के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें स्थानीय निवासी, बिल्डर, प्रमोटर और प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इन सभी को सात दिन की समय-सीमा दी गई है, जिसके भीतर उन्हें स्वयं अपने निर्माण को हटाना होगा या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

जिन व्यक्तियों व संस्थाओं को नोटिस जारी किया गया है, उनका विवरण इस प्रकार है:

1. मो. अयूब व याकूब पुत्रगण मो. यूनुस

2. श्री सुनील शर्मा व राहुल शर्मा पुत्रगण किशोरी

3. मो. सलीम व शमीम पुत्रगण मो. शफी

4. मैसर्स एसए प्रमोटर्स द्वारा श्री सुनील कुमार पुत्र धीरज सिंह

5. मैसर्स प्रॉपर्टी अरीना इन्फ्राकॉन प्रा. लि. द्वारा श्री आलोक कुमार पुत्र श्री शिवशंकर

6. श्री ऋषिपाल पुत्र श्री किशनलाल

7. महर्षि आश्रम द्वारा श्री राहुल भारद्वाज पुत्र श्री एस.के. शर्मा

8. मैसर्स एनर्जी बिल्डिंग सोल्यूशन्स प्रा. लि. द्वारा श्री विजय त्रिवेदी पुत्र श्री राम प्रकाश त्रिवेदी

9. मैसर्स एनर्जी बिल्डिंग सोल्यूशन्स प्रा. लि. द्वारा श्री संजीव कुमार त्रिपाठी पुत्र श्री श्याम नारायण त्रिपाठी

10. मैसर्स क्वालिस्टिक टेक्नोज प्रा. लि. द्वारा श्री सुभाष कुमार भाटी पुत्र श्री मोतीराम भाटी

11. मैसर्स डालमिया लेटेक्स लि. द्वारा श्री अभिषेक जैन पुत्र श्री प्रवीन जैन

12. श्री विकास गोयल पुत्र श्री रामकुमार गोयल

13. मैसर्स नीदरलैंड इंडिया कम्युनिकेशन इंटरप्राइजेज प्रा. लि. द्वारा श्री जालम सिंह पुत्र श्री रघुनाथ सिंह

14. श्रीमती जयाकुमारी पत्नी श्री रोहित कुमार

15. मैसर्स ब्रेकथ्रू इंटरप्राइजेज एलएलपी द्वारा श्री सर्वेश मिश्रा पुत्र श्री सूर्यमणि मिश्रा

16. श्री जयविंद पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम सलारपुर खादर

17. श्री जुगल किशोर गौतम व सुरेंद्र पुत्रगण डालचंद, निवासी ग्राम सलारपुर खादर

18. श्री रामकुमार पुत्र सुजान, निवासी ग्राम सलारपुर खादर

19. श्री हरीश व हरिश्चंद पुत्रगण राजपाल, निवासी ग्राम सलारपुर खादर

20. श्री मिंटू, रिंकू व राजेश पुत्रगण बालेश्वर, निवासी सलारपुर

21. श्री राहुल कसाना पुत्र श्री देवेंद्र कसाना, निवासी सलारपुर

22. मैसर्स स्टूडेंट इंटरनेशनल मेडिटेशन सोसाइटी द्वारा श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्री गिरीशचंद्र श्रीवास्तव

23. मैसर्स सिंहवाहिनी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. द्वारा श्री जितेंद्र कुमार पुत्र श्री अच्छेलाल

24. श्री योगेंद्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह

25. मैसर्स सिंहवाहिनी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. द्वारा श्री सूरजभान पुत्र श्री रामकृत

26. मैसर्स सिंहवाहिनी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. द्वारा श्री प्रदीप सिंह पुत्र श्री कृष्ण प्रताप सिंह

27. मैसर्स गोपाल सागर इन्फ्रा प्रा. लि. द्वारा श्री हेरी बजाज पुत्र श्री मनोज बजाज

28. मैसर्स प्राइमस अल्टिमा द्वारा श्री पवन जिंदल पुत्र श्री मेघराज जिंदल

29. मैसर्स अरीना प्रॉपर्टी इन्फ्राकॉन प्रा. लि. द्वारा श्री आलोक कुमार पुत्र श्री शिवशंकर

30. श्री रामनाथ यादव पुत्र श्री बी.पी. यादव

31. श्री शेखर कुमार पुत्र श्री कामेश्वर प्रसाद सिंह

32. श्री कृष्ण कन्हैया कुमार पुत्र श्री प्रमोद सिंह

33. मैसर्स सिंहवाहिनी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. द्वारा श्री अंकित कुमार पुत्र श्री सुरेंद्र

34. मो. आरिफ पुत्र मो. मोबिन

35. मो. शमीम मलिक पुत्र सिराजुद्दीन

36. महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ द्वारा श्री प्रमोद कुमार सिंह पुत्र स्व. श्री बेनी बहादुर सिंह

37. मो. अरशद अली पुत्र मजहर अली, निवासी सलारपुर

38. मो. फैज अंसारी पुत्र फारूक अंसारी

39. मैसर्स एकता बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स प्रा. लि. द्वारा श्री निखिल कुमार पुत्र श्री सुरेंद्र पाल सिंह

जनहित में चेतावनी:

नौएडा प्राधिकरण ने आम नागरिकों को कड़ी चेतावनी दी है कि ग्राम सलारपुर खादर के खसरा संख्या 723, 724, 727, 728, 729, 730, 731, 732, 733, 734, 735, 736, 737, 738, 739, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752 और 753 की भूमि पर किसी प्रकार की खरीद-फरोख्त न करें। यह भूमि अधिसूचित व अर्जित की जा चुकी है और किसी भी प्रकार का लेन-देन आम जन को गंभीर वित्तीय नुकसान पहुँचा सकता है।

नौएडा प्राधिकरण की यह कार्रवाई न केवल अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा संदेश है, बल्कि भविष्य में सरकारी जमीन की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम भी है। साथ ही, यह चेतावनी भी है उन लोगों के लिए जो सरकारी जमीन पर गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त हैं।

नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी संपत्ति की खरीद से पहले उसकी वैधता की पूरी जांच करें और सरकारी नियमों का पालन करें, ताकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी या कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।

 

 सलारपुर खादर में अवैध निर्माण पर नौएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: 39 अतिक्रमणकारियों को थमाया गया नोटिस

 

 

 

अगर आपके पास कोई खबर है — चाहे वह हादसा, जनसमस्या, भ्रष्टाचार, या कोई ज़रूरी जानकारी हो — तो आप हमें सीधे इस नंबर 9319044128 पर भेज सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और खबर की पूरी जांच के बाद उसे प्रकाशित किया जाएगा।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *