Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो एक निजी कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल बेचकर कमाए गए 5200 रुपये भी बरामद किए हैं।
सुरक्षा की आड़ में चोरी
पुलिस के अनुसार, मूल रूप से इटावा का रहने वाला अभय प्रताप सिंह वर्तमान में सलारपुर में रह रहा था। उसने एक निजी कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी हासिल कर ली थी। जिसका फायदा उठाकर वह कम्पनी के अंदर से ही कीमती सामान, विशेषकर लेडीज हैंडबैग, पर हाथ साफ कर देता था। चोरी के इस माल को वह दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग साप्ताहिक बाजारों में सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था।
खुफिया सूचना पर पुलिस ने कसा शिकंजा
इस गिरोह में अभय के दो अन्य साथी भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अपने साथियों के पकड़े जाने के बाद से ही अभय प्रताप सिंह फरार चल रहा था, जिसके बाद उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार को लोकल इंटेलिजेंस और एक गोपनीय सूचना के आधार पर फेस-2 पुलिस ने जाल बिछाया और उसे एनएसईजेड (NSEZ) मेट्रो स्टेशन के पास से सफलतापूर्वक दबोच लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।