नोएडा : डॉक्टर की फीस का क्यू आर कोड बदलकर अपना क्यू आर कोड लगा 10 लाख रुपये हड़पे, दो गिरफ्तार

3 Min Read
नोएडा : डॉक्टर की फीस का क्यू आर कोड बदलकर अपना क्यू आर कोड लगा 10 लाख रुपये हड़पे, दो गिरफ्तार
नोएडा : डॉक्टर की फीस का क्यू आर कोड बदलकर अपना क्यू आर कोड लगा 10 लाख रुपये हड़पे, दो गिरफ्तार

 

Noida News : साइबर क्राइम थाना गौतमबुद्धनगर ने ऐसे दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो डॉक्टर के क्यू आर कोड की जगह फर्जी क्यू आर कोड बनाकर डॉक्टर की फीस की धनराशि को धोखाधडी पूर्वक अपने बनाए क्यू आर कोड के माध्यम से जमा करते थे। इस तरह इन दोनों ने लगभग 10 लाख रुपये की धोखाधडी की। पुलिस इन लोगों से विस्तृत पूछताछ कर रही हस।

कार्यवाही का विवरण-

साइबर क्राइम थाना के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 5.07.24 को साइबर क्राइम थाना, नोएडा द्वारा धारा  आई0टी0 एक्ट थाना सेक्टर 58 नोएडा गौतमबुद्धनगर से सम्बन्धित 2 अभियुक्तों को स्टेडियम मार्ग नोएडा टी पॉइंट के पास से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

पुलिस के अनुसार 26.02.2024 को थाना सेक्टर 58 पर मुकदमा अपराध संख्या 0053/2024 धारा आई0टी0 एक्ट बनाम महेश पुत्र रमेश चन्द्र नि0 नियर ई0एस0आई0 अस्पताल चौराहा सैक्टर 22 नोएडा के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्त संजय व अजय के नाम प्रकाष में आये है।

अपराध करने का तरीका-

अभियुक्त संजय कुमार ने पूछने पर बताया कि वह मेडिकल क्षेत्र में एम0 आर0 का काम करता हैं। वर्ष 2022 में डाक्टर अजय अग्रवाल व मोनिका अग्रवाल के क्लीनिक पर दवाइयों के प्रचार प्रसार हेतु जाया करता था। उसी समय उसके द्वारा उनकी क्लीनिक पर जांच हेतु अपने साले महेश पुत्र रमेश चन्द्र को रखा था जो कि उस समय उनके पास ही मकान में रहता था। उसी मकान में अजय कुमार कठेरिया भी रहता था। उसी समय उनके द्वारा एकराय होकर महेश द्वारा अस्पताल में मरीजो द्वारा अस्पताल के क्यू आर कोड को चेज कर अपने नाम से क्यू0 आर0 कोड0 कर दिया एवं बडी मात्रा में धोखाधडी की धनराशि प्राप्त की। बाद में महेश व उसके द्वारा धोखाधडी के पैसे को अजय कुमार कठेरिया के बैक खाते में स्थानन्तरण कर हम लोग पैसा नकद निकाल कर आपस से बॉट लेते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

01- संजय कुमार (उम्र 35 वर्ष) पुत्र श्री तारा चंद निवासी ग्राम कर्मवीर नगर धानौली थाना मलपुरा आगरा हाल पता मकान राजवीर राणा दीप भवन के सामने गली में थाना सेक्टर 24 नोएडा ,
02. अजय कुमार (उम्र 36 वर्ष) पुत्र श्री बाबू राम निवासी मऊ तालका बरौली थाना देहात कोतवाली जनपद एटा हाल पता मकान राजवीर राणा दीप भवन के सामने गली में थाना सेक्टर 24 नोएडा

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version