Noida News : नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने 14 जुलाई , एक बड़े साइबर अपराध गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध पासपोर्ट और मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर 52,50,000 रुपये की धोखाधड़ी कर रहे थे। इस गिरोह के 6 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 7 मोबाइल फोन और 1 पोलो कार बरामद की गई है।
गिरोह का भंडाफोड़
एसीपी साइबर क्राइम नोएडा, विवेक रंजन राय ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को साइबर क्राइम नोएडा द्वारा मु0अ0सं0 30/2024 धारा 419/420/468/120बी भादवि व 66 डी आई0टी0 एक्ट के तहत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में किशन पुत्र सोहनलाल, लखन पुत्र बाबूलाल, महेन्द्र पुत्र पन्नालाल, संजय शर्मा पुत्र सुखदेव, प्रवीण जागींड पुत्र मोहनलाल और शम्भू दयाल पुत्र बुधमल शामिल हैं। इन्हें थाना क्षेत्र लोसल, जिला सीकर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया और इनके कब्जे से अपराध से संबंधित मोबाइल फोन, फर्जी बैंक अकाउंट और एक लक्जरी कार बरामद की गई है।
मई में किया था डिजिटल अरेस्ट
विवेक रंजन राय ने बताया कि वादी को 9-10 मई 2024 के बीच साइबर अपराधियों द्वारा डिजिटल अरेस्ट किया गया था। वादी को बताया गया कि उसकी आइडी से एक पार्सल विदेश भेजा जा रहा था, जिसमें अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और बड़े पैमाने पर पैसे का लेनदेन पाया गया है। इस प्रकार वादी को डराकर उसके बैंक खातों से 52,50,000 रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे बैंक खाते थर्ड पार्टी के माध्यम से कलेक्ट करते थे। सहयोगी साथियों द्वारा खाता धारकों को फोन, व्हाट्सएप कॉल या स्काइप कॉल करके बताया जाता था कि उनके नाम की आइडी से एक पार्सल विदेश भेजा जा रहा था, जिसे मुंबई कस्टम में पकड़ा गया है। इस प्रकार खाता धारक को डिजिटल अरेस्ट कर उसके बैंक खातों से संबंधित धनराशि को फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिया जाता था।
विभिन्न राज्यों में सक्रिय
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस गिरोह ने विभिन्न राज्यों में दर्ज 73 एनसीआरपी (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) शिकायतों में अपनी संलिप्तता पाई गई है। इनका प्रयोग केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, गोवा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, झारखंड और उड़ीसा के विभिन्न साइबर अपराधों में किया गया है। अन्य राज्यों में भी इनके द्वारा अपराध किए जाने की संभावना है, जिसके संबंध में और गहनता से जांच की जा रही है।
थाना साइबर क्राइम नोएडा:-डिजिटल अरेस्ट कर मादक पदार्थाे की तस्करी,अवैध पासपोर्ट व मनी लांड्रिंग की जांच का भय दिखाकर 52,50,000/- रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 06 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 07 मोबाइल फोन, 01 पोलो कार बरामद।
बाइट-Acp साइबर ! https://t.co/XRBgKKXzhj pic.twitter.com/kBvCq5PdWd
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 14, 2024
नोएडा साइबर क्राइम पुलिस की इस बड़ी सफलता से साइबर अपराधियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है और लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।