Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा के सेक्टर-35 स्थित सुमित्रा अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 06 गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म तुरंत मौके पर पहुंचे और तेजी से बचाव कार्य शुरू किया। अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार, यह आग अस्पताल के भूतल पर बने रिकॉर्ड रूम में लगी थी, जो उस समय बंद था। आग और धुएं ने तेजी से इमारत को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने धुएं को बाहर निकालने के लिए स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर स्थिति को जल्द ही सामान्य कर दिया।
इस अग्निकांड के दौरान अस्पताल के पहले और दूसरे तल पर मौजूद मरीज समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए, जबकि तीसरे तल पर भर्ती मरीजों को निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग बुझाने के प्रयास में कांच तोड़ते समय दो केयरटेकर कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं।
फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग ने अस्पताल प्रशासन को सुरक्षा मानकों की फिर से समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं और पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।