Noida News : नोएडा के सेक्टर 73 स्थित शौर्य वेंकट हॉल में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां आयोजकों ने एक विंटेज कार में अवैध रूप से शराब का सेवन करने का आयोजन किया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विंटेज कार मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना सेक्टर 113 की पुलिस ने सूचना मिलते ही शौर्य वेंकट हॉल के मैनेजमेंट और बार संचालक के खिलाफ सख्त कदम उठाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में शामिल हैं:
1. हैदर (पुत्र रफीक पहलवान, निवासी पूर्व ताहिर हुसैन, मेरठ, उम्र 30 वर्ष)
2. अर्जुन (पुत्र श्री नारायण लाल, निवासी नई बस्ती भावसार सबर गेट, कासगंज, उम्र 20 वर्ष)
3. अजीत (पुत्र मलखान, निवासी ग्राम शदीनरपुर, थाना असमोली, जिला संभल, उम्र 21 वर्ष)
4. प्रतीक तनेजा (पुत्र तिलक राज तनेजा, निवासी नई दिल्ली, उम्र 27 वर्ष)
विंटेज कार सीज
पुलिस ने विंटेज कार को भी सीज कर लिया है। इस घटना के बाद शौर्य वेंकट हॉल के मैनेजमेंट और बार संचालक के खिलाफ भी आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।