Noida International Airport Update/ Greater Noida News / भारतीय टॉक : ग्रेटर नोएडा में बन रहे प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में लगातार देरी हो रही है। इस देरी के लिए निर्माण कार्य करा रही संस्था यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) जिम्मेदार है। निर्धारित समय सीमा के अनुसार काम पूरा न होने के कारण कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। वर्तमान में कंपनी पर प्रतिदिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लग रहा है, जिसके चलते हर महीने 3 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। शर्तों के अनुसार, एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले कंपनी को जुर्माने की पूरी राशि का भुगतान करना होगा। अनुमान है कि यदि निर्माण कार्य मई तक पूरा होता है, तो कंपनी को लगभग 24 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर चुकाने होंगे। यह निर्माण में देरी पर लगाया गया अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना माना जा रहा है।
लगातार हो रहा है निर्माण कार्य में विलंब
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 29 सितंबर 2024 तक शुरू किया जाना था, लेकिन विभिन्न कारणों से निर्माण कार्य में लगातार विलंब हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। रनवे और एयरसाइड का काम लगभग 90 प्रतिशत तक पूरा है, जबकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम केवल 40 प्रतिशत और एसटीपी का काम लगभग 44 प्रतिशत ही हो पाया है। इन अधूरे कार्यों के कारण एयरपोर्ट के संचालन में और भी देरी होने की आशंका है।
अधूरे निर्माण कार्यों से संचालन में हो सकती है और देरी
एयरपोर्ट के महत्वपूर्ण हिस्सों जैसे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एसटीपी का काम अभी भी काफी पीछे है। इन कार्यों को पूरा होने में लगने वाले समय को देखते हुए एयरपोर्ट के संचालन में और अधिक देरी हो सकती है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि एयरपोर्ट को जल्द शुरू किया जा सके। लेकिन जिस गति से काम चल रहा है, उसे देखते हुए मई तक निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है।