Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ : नोएडा के पॉश सेक्टर 41 में रहने वाले एक उद्योगपति के घर से लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके अपने ही घरेलू नौकर और कार चालक निकले। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से चोरी की गई पूरी रकम और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। यह घटना विश्वास में सेंधमारी का एक बड़ा उदाहरण है।
परिवार बाहर गया तो नौकर-चालक ने की चोरी
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-1) प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 41 में उद्योगपति सौरभ जैन अपने परिवार सहित रहते हैं। सोमवार की रात को सौरभ जैन अपने परिवार के साथ घर से बाहर खाना खाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनके घरेलू नौकर संदीप और कार चालक समरजीत ने घर में घुसकर अलमारी आदि से ₹5 लाख नकद और लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी व हीरे के जेवरात चोरी कर लिए।
कई दिनों से बना रहे थे चोरी की योजना, की थी रेकी
जब सौरभ जैन परिवार सहित घर लौटे तो चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना सेक्टर 39 में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। एसीपी ने बताया कि जांच और पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि नौकर संदीप और ड्राइवर समरजीत काफी दिनों से इस चोरी की योजना बना रहे थे। उन्होंने घर की पूरी तरह से रेकी की थी और उन्हें पता था कि कीमती सामान और नकदी कहां रखी है। सोमवार को जैसे ही उन्हें मौका मिला, उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने सूचना पर की त्वरित गिरफ्तारी, माल बरामद
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम को मंगलवार को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी नौकर संदीप और चालक समरजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए पूरे ₹5 लाख नकद और लाखों रुपये कीमत के सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं। पुलिस अब दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।