Noida News : नोएडा (गौतमबुधनगर) लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद डॉ. महेश शर्मा ने मंगलवार को संसद में संस्कृत भाषा में शपथ लेकर एक नया इतिहास रच दिया। लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले डॉ. महेश शर्मा की इस पहल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार, 24 जून से शुरू हुआ था, जिसमें पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 200 से अधिक सांसदों ने शपथ ली थी। बाकी के सांसदों ने मंगलवार को शपथ ली। इसी दिन नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने संस्कृत भाषा में शपथ ली, जो कि एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम माना जा रहा है।
दिल्ली-संसद भवन में यूपी के सांसदों का शपथ ग्रहण
गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने सोमवार को 18वीं लोकसभा की शपथ ली। @dr_maheshsharma @BJP4UP pic.twitter.com/vRnZ7Ydks7
— Bharatiya Talk News (@BharatiyaTalk) June 25, 2024
डॉ. महेश शर्मा से पहले नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज ने भी संस्कृत में शपथ ली थी। यह देखकर स्पष्ट होता है कि संस्कृत भाषा को संसद में एक विशेष स्थान मिल रहा है और इसे पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
डॉ. महेश शर्मा तीसरी बार नोएडा (गौतमबुधनगर) लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने 5 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है, जो उनकी लोकप्रियता और जनता के बीच उनकी स्वीकार्यता को दर्शाता है।
संसद में संस्कृत भाषा में शपथ लेने की इस पहल की सभी ओर चर्चा हो रही है और सांसद डॉ. महेश शर्मा की इस कदम की सभी सांसदों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। यह कदम न केवल भारतीय संस्कृति और भाषा को सम्मान देने का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारे नेता अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और उन्हें संजोने का प्रयास कर रहे हैं।
( Noida MP Dr. Mahesh Sharma created history by taking oath in Sanskrit )