Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर के थाना फेस 2 पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को बिहार पुलिस की सहायता से गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त ने पुरानी दोस्ती और शादी के प्रस्ताव को ठुकराए जाने के कारण युवती की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की है।
घटना और गिरफ्तारी का विवरण
थाना फेस 2 पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित कृष्ण कुमार (उम्र 23 वर्ष, पुत्र राज किशोर पाण्डेय, निवासी भालुहीपुर, भोजपुर, बिहार) को दिनांक 05.12.2025 को भोजपुर (बिहार) के टाउन थाना पुलिस की मदद से गिरफ़्तार किया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर नोएडा लाया गया है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल .32 बोर और कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामदगी में 02 ज़िंदा कारतूस और 02 खोखा कारतूस शामिल हैं, जिनमें से एक खोखा कारतूस पिस्टल की नाल में फंसा हुआ मिला।
दोस्ती का खूनी मोड़
पूछताछ में अभियुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि वह और मृतका लगभग तीन साल पहले नोएडा के सेक्टर 137 में एक फ्लैट में एक साथ काम करते थे। अभियुक्त वहां ऑफिशियल काम संभालता था जबकि मृतका खाना बनाती थी। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई थी।
अभियुक्त कृष्ण कुमार ने मृतका से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे युवती ने ठुकरा दिया था।
जेल से छूटने के बाद बदला
अभियुक्त कृष्ण कुमार अगस्त 2025 में चोरी के एक मामले में थाना सेक्टर 142, नोएडा से जेल गया था। जेल से छूटने के बाद उसने मृतका से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उससे बात करने से साफ इनकार कर दिया।
इस इनकार से नाराज़ होकर, अभियुक्त ने बदला लेने की ठान ली।
दिनांक 28.11.2025 की रात्रि में, कृष्ण कुमार नोएडा आया और ग्राम याकूबपुर स्थित मृतका के किराये के आवास पर पहुंचा। उसने अवैध पिस्टल से युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फ़रार हो गया।
जानलेवा हमला और फ़रारी
पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या के बाद अभियुक्त ने मृतका की बहनों पर भी जानलेवा हमला करने का प्रयास किया था, लेकिन पिस्टल में गोली फँस जाने के कारण वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका।
हत्या करने के बाद अभियुक्त ने पिस्टल को सेक्टर 85, नोएडा की झाड़ियों में छिपा दिया और पहले गुजरात गया, और फिर अपने गृह जनपद भोजपुर, बिहार भाग गया।
पुलिस की तीन टीमें सक्रिय
अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए थाना फेस 2 पुलिस द्वारा तीन विशेष टीमें गठित की गई थीं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश, गुजरात और बिहार सहित कई राज्यों में अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर तलाश की। बिहार पुलिस की मदद से अंततः अभियुक्त को उसके गृह राज्य से दबोच लिया गया।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 01 अवैध पिस्टल .32 बोर, 02 जिंदा कारतूस और 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
अभियुक्त कृष्ण कुमार के खिलाफ पूर्व में चोरी का मामला (मु0अ0सं0 162/2025) दर्ज है, और वर्तमान में उस पर हत्या (धारा 303(2)/317(2) बीएनएस) और आर्म्स एक्ट (धारा 103(1) बीएनएस व धारा 3/25/27) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।

