Noida News : फेज 2 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डिस्प्ले चौराहे के पास सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसकी पहचान शकील के रूप में हुई है। शकील मूल रूप से महोबा के चरखारी का निवासी है।
बरामदगी की जानकारी
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा, हृदेश कठेरिया ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से बिना नंबर की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। शकील अपने साथियों के साथ मिलकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है, और कुल मिलाकर उसके खिलाफ 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
नोएडा में ठिकाना
पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश शकील ने नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर में ठिकाना बना रखा था। वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद यहीं पर जाकर छिप जाता था और अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर लेता था, जिससे पुलिस उसे पकड़ न सके।