Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कोतवाली फेज-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवती की पहचान सोनू (25) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी और आरोपी कृष्ण के साथ घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, सोनू और कृष्ण के बीच प्रेम संबंध था। दोनों याकूबपुर गांव में रहते थे और घरेलू सहायिका का काम करते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर गहरा विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आवेश में आकर कृष्ण ने अपनी प्रेमिका सोनू के सीने में गोली मार दी।
गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल सोनू को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी फरार, पुलिस टीमें गठित
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कृष्ण मौके से फरार हो गया। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी कृष्ण की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और मृतक युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, विवाद की वजह शादी का दबाव या किसी तीसरे शख्स को लेकर उपजा मनमुटाव हो सकता है।

