Noida News: नोएडा में ‘फैमिली गैंग’ का भंडाफोड़, पति-पत्नी और साले ने मिलकर शहर में मचाया था कोहराम, 20 लाख का सामान बरामद

Noida News: 'Family gang' busted in Noida; husband, wife, and brother-in-law created havoc in the city; goods worth 20 lakhs recovered

Partap Singh Nagar
3 Min Read
Noida News: नोएडा में 'फैमिली गैंग' का भंडाफोड़, पति-पत्नी और साले ने मिलकर शहर में मचाया था कोहराम, 20 लाख का सामान बरामद

Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाने वाले एक शातिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के सरगना, उसकी पत्नी, साले और एक अन्य साथी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से पॉश कॉलोनियों में रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की कार, मोटरसाइकिलें, विदेशी मुद्रा और सोने-चांदी के आभूषणों समेत करीब 20 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया है।

रैकी के बाद रात के अंधेरे में देते थे वारदातों को अंजाम

पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष मसीह, उसकी पत्नी रूबीना, साले शाहरूख और दोस्त विशाल के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना आशीष ने खुलासा किया कि वे दिन के समय उन घरों को चिन्हित करते थे जहाँ ताला लगा होता था और आसपास सन्नाटा रहता था। आशीष और उसके साथी चोरी की प्लानिंग अपनी पत्नी रूबीना के साथ साझा करते थे और फिर रात के अंधेरे में घर का ताला तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर देते थे। हाल ही में 13 और 14 दिसंबर की रात इस गिरोह ने सेक्टर-49 के एक घर में बड़ी चोरी को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में कर दिया।

 Noida News: नोएडा में 'फैमिली गैंग' का भंडाफोड़, पति-पत्नी और साले ने मिलकर शहर में मचाया था कोहराम, 20 लाख का सामान बरामद

विदेशी करेंसी और लग्जरी सामान की बड़ी बरामदगी

पुलिस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्तों के पास से चोरी की एक होंडा ब्रियो कार, दो मोटरसाइकिलें, जिनमें से एक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, और भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। बरामद सामान में दो लैपटॉप, एलईडी टीवी, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर और कीमती घड़ियाँ शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने 45,060 रुपये की नगदी, 10 विदेशी करेंसी नोट और भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त किए हैं। बरामद किए गए आभूषणों और वाहनों की कुल बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास आया सामने

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह के सदस्य पेशेवर अपराधी हैं। गिरोह के सदस्य विशाल के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में चोरी और गैंगस्टर एक्ट समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मुख्य अभियुक्त आशीष और शाहरूख पर भी चोरी और अवैध शस्त्र रखने के कई मामले पहले से दर्ज हैं। रूबीना भी इस संगठित अपराध में बराबर की भागीदार थी। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। स्थानीय पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है क्योंकि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की कई अन्य वारदातों के खुलने की संभावना है।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *