Noida News : फ्री गिफ्ट वाउचर और महंगे होटल में ठहराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

Noida News: Fraudster arrested in the name of free gift vouchers and accommodation in expensive hotels

Partap Singh Nagar
2 Min Read
Noida News : फ्री गिफ्ट वाउचर और महंगे होटल में ठहराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

Noida News :  थाना सेक्टर 20 पुलिस ने फ्री गिफ्ट वाउचर देने व लुभावने ब्रांडेड 5 स्टार/4 स्टार होटल मे रुकवाने व मेम्बरशिप लेने के नाम पर धोखाधडी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक फार्च्यूनर कार, 01 सैमसंग मोबाइल व 4100 रूपये बरामद किये हैं।

अभियुक्त का विवरण

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 01.02.2025 को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये फ्री गिफ्ट वाउचर देने व लुभावने ब्रांडेड 5 स्टार/4 स्टार होटल मे रुकवाने व मेम्बरशिप लेने के नाम पर धोखाधडी करने वाला अभियुक्त शेखर चौधरी पुत्र ओमवीर चौधरी को लाल पैथ लैब सेक्टर 18 के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का विवरण इस प्रकार है:

  • शेखर चौधरी पुत्र ओमवीर चौधरी निवासी ए 5/1404 चैरी काउन्टी ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता ग्राम मीरपुर थाना पिसावा जिला अलीगढ उम्र 33 वर्ष

बरामदगी का विवरण

अभियुक्त के कब्जे से निम्नलिखित चीजें बरामद हुई हैं:

  1. एक फार्च्यूनर कार रजि0 नम्बर यूपी 16 डीई 1001
  2. एक मोबाइल
  3. 4100 रुपये (जामातलाशी में बरामद )

धोखाधड़ी का तरीका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त शेखर चौधरी लोगों को फ्री गिफ्ट वाउचर देने और उन्हें लुभावने ब्रांडेड 5 स्टार/4 स्टार होटल में रुकवाने का लालच देकर अपनी ठगी का शिकार बनाता था। वह लोगों को मेम्बरशिप लेने के लिए भी कहता था, जिसके बदले में उन्हें और भी आकर्षक ऑफर दिए जाते थे।

पुलिस की कार्रवाई

थाना सेक्टर 20 पुलिस ने अभियुक्त शेखर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका जता रही है और उनकी तलाश कर रही है।

जनता से अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह के लुभावने ऑफर के झांसे में न आएं और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी न दें।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!