Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर फेस तीन क्षेत्र में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी में रविवार को भीषण आग लग गई। आग सेक्टर 65 के ए-113 स्थित उस कंपनी में लगी जो एलईडी टीवी की पीसीबी असेंबली करती है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 17 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू, 100 दमकल कर्मियों का प्रयास
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे फायर पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग के लगभग 100 कर्मचारियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग के चलते कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। नुकसान का सही आकलन अभी किया जा रहा है।
इलेक्ट्रिकल उपकरण और बैटरी में स्पार्क से आग लगने की आशंका, बैटरी फटने से बढ़ी मुश्किलें
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आशंका है कि इलेक्ट्रिकल उपकरण और वहाँ रखी बैटरी में हुए स्पार्क की वजह से यह आग लगी है। आग बुझाने के दौरान बैटरी के बार-बार फटने से आग पर काबू पाने में काफ़ी मुश्किलें आईं। बैटरी के फटने से निकलने वाला तेजाब धुएं के रूप में चारों तरफ फैल रहा था, जिससे दमकल कर्मियों को साँस लेने में भी परेशानी हो रही थी।
रविवार होने के कारण कोई जनहानि नहीं, नुकसान का आकलन जारी
चौबे ने बताया कि रविवार होने के कारण कंपनी में कोई काम नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। हालाँकि, आग से हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि यह करोड़ों में है।