Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक भतीजे ने अपनी ही चाची की अश्लील वीडियो बनाकर न केवल उसे ब्लैकमेल किया, बल्कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये के जेवरात भी ऐंठ लिए। पीड़िता की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद थाना सेक्टर 39 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सदरपुर कॉलोनी की घटना, कोर्ट के आदेश पर हुई FIR
घटना नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सदरपुर कॉलोनी की है। 37 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके जेठ के बेटे सुल्तान आलम ने छिपकर उसकी नहाते समय एक अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी भतीजा उस वीडियो को आधार बनाकर अपनी चाची को ब्लैकमेल करने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि सुल्तान आलम ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उस पर दबाव बनाया और उससे लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात हड़प लिए। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी वीडियो के आधार पर उसका यौन शोषण करने का भी प्रयास कर रहा था।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने बीती रात थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोर्ट से आदेश मिलने के बाद आरोपी सुल्तान आलम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

