Noida News: नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा,अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश, OTT प्लेटफॉर्म की पाइरेसी और विदेश में धोखाधड़ी के आरोप में 6 गिरफ्तार

Noida News: Noida Police makes a major disclosure, busts illegal call center, arrests 6 for piracy of OTT platform and fraud abroad

Bharatiya Talk
4 Min Read
Noida News: नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा,अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश, OTT प्लेटफॉर्म की पाइरेसी और विदेश में धोखाधड़ी के आरोप में 6 गिरफ्तार

Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-1 पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में साइबर धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। नोएडा के सेक्टर-2 में अवैध रूप से संचालित एक कॉल सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने 06 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कॉल सेंटर भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य देशों के प्रमुख OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म के कंटेंट को अवैध रूप से लाइव स्ट्रीम कर रहा था और खासकर विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहा था।

 Noida News: नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा,अवैध कॉल सेंटर का पर्दाफाश, OTT प्लेटफॉर्म की पाइरेसी और विदेश में धोखाधड़ी के आरोप में 6 गिरफ्तार

कार्यवाही का विस्तृत विवरण

दिनांक 11.12.2025 को की गई इस संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:

🔸तनिष्का पुत्री सुरेश कुमार वर्मा (24 वर्ष)

🔸 अनिल बघेल पुत्र कृष्ण कुमार (28 वर्ष)

🔸मनीष कुमार त्रिपाठी पुत्र छविनाथ त्रिपाठी (32 वर्ष)

🔸 गौरव पुत्र पप्पन बघेल (23 वर्ष)

🔸राधा बल्लभ पुत्र गणेश दास (30 वर्ष)

🔸योगेश बघेल पुत्र प्रेमकान्त बघेल (20 वर्ष)

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले 20 मोबाइल फोन, 05 CPU, 05 मॉनिटर, 01 लैपटॉप, 06 हेडफोन सहित महत्वपूर्ण उपकरण और 03 मोहरें बरामद की हैं।

अपराध का तरीका (मॉडस ऑपरेंडी)

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों को कम दामों में ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन देने का झांसा देते थे। अभियुक्तगण ‘WEBBIZ SERVICES LLC’ नामक कंपनी के नाम पर ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को बिना किसी लाइसेंस के कैप्चर करके, एक निजी सॉफ्टवेयर के माध्यम से एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से प्रसारित करते थे।

सबसे गंभीर बात यह है कि ये ठग, उपभोक्ताओं को वैध सब्सक्रिप्शन का भ्रम देते थे। कुछ समय बाद सब्सक्रिप्शन को बंद कर दिया जाता था और रिन्युअल के नाम पर उपभोक्ता से बार-बार 100 डॉलर से 300 डॉलर तक की मोटी रकम की मांग कर ठगी की जाती थी। यह रैकेट विशेष रूप से भारतीय, पाकिस्तानी और अन्य विदेशी ओटीटी प्लेटफॉर्म को निशाना बनाकर उनकी पाइरेसी कर रहा था।

पंजीकृत अभियोग

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने इस मामले में थाना फेस-1 नोएडा में मु0अ0सं0 525/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 319(2), 318(4), 336(3), 340(2), 3(5) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 66, 66D और भारतीय दूरसंचार अधिनियम 2023 की धारा 42(3) के तहत मामला दर्ज किया है।

 साइबर जागरूकता सुझाव

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने इस अवसर पर आम जनता को साइबर अपराधों से बचाव के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए हैं:

🔸 “कलर प्रेडिक्शन” या “पैसे डबल” जैसे किसी भी ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग ऐप पर भरोसा न करें, क्योंकि वे अक्सर फर्जी होते हैं।

🔸 टेलीग्राम, व्हाट्सऐप ग्रुप या किसी भी वेबसाइट के संदिग्ध लिंक पर कभी भी पैसे न लगाएँ।

🔸 साइबर अपराध की शिकायत के लिए हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या आधिकारिक पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

🔸 अपना आधार नंबर, पैन कार्ड या बैंक खाता विवरण किसी भी अजनबी व्यक्ति के साथ साझा करने से बचें।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *