Noida News: नोएडा सेक्टर-113 पुलिस को बड़ी सफलता, लूट की घटना का खुलासा कर 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Noida News: Noida Sector-113 police achieves major success, arrests 3 vicious robbers after uncovering robbery incident

Bharatiya Talk
3 Min Read
Noida News: नोएडा सेक्टर-113 पुलिस को बड़ी सफलता, लूट की घटना का खुलासा कर 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने लूट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने सर्फाबाद क्षेत्र में हुई नकदी और लैपटॉप लूट की वारदात का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई भारी नकदी, हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस से दबोचे गए अपराधी

पुलिस के अनुसार, 17 दिसंबर 2025 को थाना सेक्टर-113 पुलिस ने सूचना तंत्र और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से कार्रवाई करते हुए ग्राम सर्फाबाद (सेक्टर-73) से तीन अभियुक्तों—जाहिद अली उर्फ पपला, तरुण और पुष्पेंद्र उर्फ भोला—को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है।

भारी बरामदगी और अवैध हथियार

गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने निम्नलिखित सामान बरामद किया है:

🔸नकदी: 95,000 रुपये (लूटे हुए)।

🔸इलेक्ट्रॉनिक्स: 01 लैपटॉप।

🔸वाहन: घटना में प्रयुक्त 01 चोरी की मोटरसाइकिल (जो बागपत के थाना बालैनी से चोरी की गई थी)।

🔸 हथियार: 01 तमंचा (.315 बोर), 01 जिंदा कारतूस और 02 अवैध चाकू।

वारदात का तरीका: बिना मोबाइल के देते थे अंजाम

पूछताछ में अभियुक्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ये लुटेरे दिन और रात में रेकी कर ऐसे लोगों को चिन्हित करते थे जिनके पास नकदी होने की संभावना होती थी। रात के समय सुनसान रास्तों पर वे लोगों को रोककर मारपीट करते और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पकड़े जाने के डर से वे वारदात के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे। लूट के पैसों का उपयोग ये अपने कर्ज चुकाने और ऐश-ओ-आराम के लिए करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों की प्रोफाइल

🔸 जाहिद अली उर्फ पपला: निवासी इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर (उम्र 19 वर्ष, 9वीं पास)।

🔸तरूण: निवासी मुण्डाली, मेरठ (उम्र 20 वर्ष, अनपढ़)।

🔸पुष्पेंद्र उर्फ भोला: निवासी स्याना, बुलन्दशहर (उम्र 18 वर्ष, 8वीं पास)।

पुलिस ने इन सभी के खिलाफ थाना सेक्टर-113 में बीएनएस (BNS) की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *